रांची जिले में 3000 प्राथमिक शिक्षकों का वेतन वृद्धि रोके जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के कथित तानाशाही रवैये, वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के खिलाफ 8 सितंबर को आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा की है। इस चरण में सभी शिक्षक काला बिल्ला या रिबन लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। संघ ने अपील की है कि प्रत्येक शिक्षक घर से ही काला रिबन लगाकर विद्यालय पहुंचें और इसे एकजुटता का प्रतीक बनाएं। विद्यालय में कक्षा लेने के बाद सामूहिक प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है। मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ शिक्षकों के हक की लड़ाई नहीं, बल्कि समाज और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का एक बड़ा कदम है। कहा कि टिप्पण परीक्षा पास नहीं करने को आधार बनाकर वार्षिक वेतन वृद्धि रोका गया है। जब कि परीक्षा से शिक्षक मुक्त हैं। अब जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा वेतन वृद्धि देने के लिए शपथ पत्र मांगा जा रहा है जिसे शिक्षकों ने इनकार कर दिया है।
वेतन वृद्धि रोके जाने का विरोध… आज 3000 शिक्षक काला बिल्ला लगा कर जाएंगे स्कूल
