बांका में PM मोदी का पुतला जलाया:कांग्रेस दफ्तर पर हमले को लेकर गांधी चौक पर पार्टी नेताओं ने किया विरोध

बांका में PM मोदी का पुतला जलाया:कांग्रेस दफ्तर पर हमले को लेकर गांधी चौक पर पार्टी नेताओं ने किया विरोध

पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड़ की घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बांका में गांधी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शनिवार की दोपहर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंचनाकुमारी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के संरक्षण में गुंडाराज लगातार बढ़ता जा रहा है और यह घटना भाजपा के असली चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करती है। नेताओं ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और विपक्षी आवाज़ को दबाने के लिए सत्ता पक्ष गुंडागर्दी का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर भयभीत नहीं होंगे और जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल सिंह, चौहान, जाकिर हुसैन, अजय सिंह, दिवाकर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि बिहार की जनता ऐसे कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब देगी। व्यापक आंदोलन की दी चेतावनी कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं होती रहीं, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गांधी चौक पर हुए इस विरोध प्रदर्शन ने कांग्रेस के तेवर को साफ कर दिया कि वह भाजपा की हर नीतियों और गतिविधियों का विरोध सड़क से सदन तक जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *