शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गुप्ता ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए की। इस दौरान गुरु शक्ति – न्याय शक्ति: ज्ञान से न्याय की ओर विशेष अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधिक पहलुओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रधानाचार्य गुप्ता को संस्था के सहयोगी कार्यों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल श्रम निषेध प्रावधान, फैक्ट्री अधिनियम 1948, बाल विवाह निषेध कानून तथा साइबर अपराध से बचाव जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के बीच पम्पलेट वितरित किए गए।