प्रयागराज में 6 साल की बच्ची से रेप:पड़ोसी दुकान के अंदर ले गया, बोला-कुछ कहा तो काट दूंगा, ब्लीडिंग होने पर पता चला

प्रयागराज में 6 साल की बच्ची से रेप:पड़ोसी दुकान के अंदर ले गया, बोला-कुछ कहा तो काट दूंगा, ब्लीडिंग होने पर पता चला

प्रयागराज में 6 साल की बच्ची से रेप किया गया। किराना की दुकान चलाने वाला युवक बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया। इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची चीखी, तो मुंह पर हाथ रख दिया। रेप के बाद बच्ची रोती रही। फिर उसने डराना शुरू किया। कहा-किसी से बताया तो चाकू से काट देंगे। कुछ देर बाद बच्ची घर चली गई। बुधवार को घर जाकर ज्यादातर वक्त सोती रही। गुरुवार को अचानक उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड आने लगा। वह दर्द से तड़पने लगी तो घरवालों ने बहलापुर पूछा। इसके बाद मासूम ने पूरी घटना बयां कर दी। परिवार वालों ने दुकान पर पहुंच हंगामा किया, तो आरोपी धमकी देकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बच्ची अस्पताल में भर्ती है। उसका बयान दर्ज कर लिया गया। ये मामला गंगापार इलाके के बहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। कक्षा-1 की छात्रा है बच्ची
प्राथमिक स्कूल में कक्षा-1 में पढ़ने वाली छात्रा घर के पास ही किराना की एक दुकान से अक्सर टॉफी खरीदने जाती थी। दुकानदार सुरेश कुमार पुत्र राज बहादुर पटेल बच्ची पर गंदी निगाह रखता था। दोपहर बच्ची दुकान के पास खेल रही थी, तभी सुरेश ने उसे पास बुलाया। चॉकलेट देने के बहाने उसे दुकान के पीछे के हिस्से में ले गया। उसके साथ अश्लीलता करने के बाद रेप किया। बच्ची रोती रही तो उसके मुंह में चाकलेट डाले रहा। फिर मुंह पर हाथ रख लिया। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा तो उसने कपड़े से पोछा। इसके बाद उसने बच्ची को जाने नहीं दिया। बल्कि उसे डराता रहा। इसके बाद टॉफी देकर घर भेज दिया। बोली-अंकल से गलत काम किया
बच्ची आई, तो चुपचाप रही। घरवालों को लगा कि उसकी तबीयत खराब है। दवा लाकर बच्ची को दे दी गई। लेकिन, गुरुवार सुबह बच्ची के ब्लीडिंग होने लगी तो घरवालों के होश उड़ गए। इसके बाद छात्रा ने बताया कि अंकल हमको लेकर गए थे। वहां हमसे गलत काम किया। घर वालों को पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। मासूम के दादा ने नामजद केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी बहरिया ब्रजेश सिंह ने बताया- आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे जेल भेजा जा रहा है। बच्ची को शहर के डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। ————————————- ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में तलाक न देने पर पत्नी की हत्या:पति बोला- कोई गम नहीं, मेरे पैसे खा जाती गोरखपुर में सरे बाजार पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पति-पत्नी के बीच तलाक होने वाला था। दोनों शहर में अलग-अलग जगह किराए पर रहते थे। पत्नी शहर में ही प्राइवेट जॉब करती थी। बुधवार शाम को ऑफिस से घर लौटते समय वह एक दुकान पर फोटो खिंचवाने के लिए रूकी। पीछा करता हुआ उसका पति भी पहुंच गया। स्टूडियो से बाहर निकलते ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आसपास काफी लोग इकट्‌ठा हो गए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों धक्का-मुक्की करने लगे। अचानक से पति ने पिस्टल निकाली और पत्नी को गोली मार दी। उसने दो गोली चलाई। एक गोली सीने में लगी तो दूसरी गोली हाथ में लगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *