SNMMCh में मरीज की मौत, परिजनों ‎ने किया हंगामा:आक्रोशितों ने बवाल के बाद कई कागजात फाड़े, चिकित्साकर्मियों को बजाना पड़ा अलार्म‎

SNMMCh में मरीज की मौत, परिजनों ‎ने किया हंगामा:आक्रोशितों ने बवाल के बाद कई कागजात फाड़े, चिकित्साकर्मियों को बजाना पड़ा अलार्म‎

धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार की रात इलाज‎ के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। ‎परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप ‎लगाते हुए अस्पताल परिसर में जम कर‎ हंगामा किया। तीन घंटे से अधिक देर तक ‎चले बवाल के दौरान आक्रोशितों ने वार्ड में रखे इलाज से‎ संबंधित कागजात को फाड़ डाला। परिजनों के‎ उग्र होकर मारपीट के लिए दौड़ने पर‎ चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा अलार्म बजाना‎ पड़ा। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी इमर्जेंसी में पहुंचे,‎ उसके बाद भी परिजन हंगामा करते रहे। किसी ‎तरह उन्हें समझा कर शांत कराया गया।‎ सीने में दर्द और ‎उल्टी की शिकायत पर किया था भर्ती जानकारी के मुताबिक, गोधर 6 नंबर की‎ रहने वाले सुरेंद्र कुमार तिवारी की 46 वर्षीय‎ पत्नी मंजू देवी को गुरुवार सीने में दर्द और ‎उल्टी की शिकायत होने पर दोपहर करीब 12 ‎बजे अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में देखने‎ के बाद पास वार्ड में भर्ती कर इलाज‎ शुरू किया गया। परिजनों के मुताबिक इलाज‎ के क्रम में एक इंजेक्शन दिया गया। इसके कुछ ‎देर बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने‎ लगी। जब डॉक्टरों से कारण पूछा गया तो‎ उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। रात ‎करीब 8 बजे महिला की मौत हो गई। इधर, हंगामा ‎शांत होने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर‎ परिजन शव लेकर चले गए।‎ लापरवाही का आरोप सही‎ नहीं : अस्पताल प्रबंधन‎ एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक‎ डॉ. दिनेश गिंदौड़िया ने बताया कि ‎इलाज के लिए अस्पताल पहुंची ‎महिला की स्थिति बहुत ज्यादा ‎गंभीर थी। इसकी जानकारी ‎परिजनों को देने के बाद इलाज ‎शुरू किया गया। मरीज को रेफर ‎किया जा रहा था, पर परिजन यहीं ‎इलाज करने का अनुरोध करने ‎लगे। काफी प्रयास के बाद भी‎ उसकी जान नहीं बच सकी।‎ डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप‎ सही नहीं है।‎ ————————— ये भी खबर पढ़िए SNMMCH में मरीज की मौत, डॉक्टर से मारपीट:धनबाद में जूनियर डॉक्टरों ने परिजन को भी पीटा, धरना पर बैठे; ओपीडी सेवा ठप धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में गुरुवार की रात जूनियर डॉक्टर और मृत मरीज के परिजनों में हुई मारपीट के बाद शुक्रवार को डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी। जूनियर डॉक्टर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। दरअसल, अस्पताल परिसर गुरुवार रात अखाड़ा में तब्दील हो गया थर। इमरजेंसी के मेल वार्ड में भर्ती मरीज के अटेंडेंट ने ड्यूटी पर तैनात इंटर्न डॉक्टर व कर्मचारी के साथ मारपीट की। सूचना मिलते ही काफी संख्या में जूनियर डॉक्टर पहुंच गए और मारपीट करने वाले अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *