गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की KW सृष्टि सोसाइटी में 40 घंटे से लाइट नहीं आई। 8 घंटे से पावर बैकअप भी ठप हो गया। जिसके चलते गुरुवार रात पूरी सोसाइटी में अंधेरा पसरा रहा, यहां के निवासियों को 15 मंजिल चढ़ने में परेशानी उठानी पड़ रही है, बिजली न होने से लिफ्ट भी बंद है। बारिश के बाद बिगड़ी स्थिति स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के बाद पूरी सोसाइटी में बिजली सप्लाई नहीं है। कमी कहां है इसकी भी जांच कराई गई, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। जो बैकअप था वह भी खत्म हो चुका है, पावर बैकअप ना होने से सोसाइटी में रात में अंधेरा छाया रहा। रात में आठ घंटे से लिफ्ट बंद है। सोसाइटी के सभी कॉमन परिसर, कॉरिडोर और पार्क में अंधेरा रहा। पैदल 15 फ्लोर चढ़ने मैं यहां के लोगों के पसीने छूट रहे हैं।
गाजियाबाद की KW सृष्टि सोसाइटी 40 घंटे बिजली नहीं आई:8 घंटे पावर बैकअप भी ठप रहा, लिफ्ट होने से चढ़नी पड़ी सीढ़ियां
