गया-धनबाद रेल खंड के परसाबाद स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने परसाबाद फाटक के पास पोल संख्या 366/7 के निकट शव को देखा। सूचना मिलते ही परसाबाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। हजारीबाग रोड के आरपीएफ प्रभारी बी के राम को सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है या किसी ट्रेन की चपेट में आने से। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए हैं।
परसाबाद स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव:पोल संख्या 366/7 के पास मिला अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश, जांच में जुटी आरपीएफ
