गोरखपुर में खुले नाले में गिरा बुजुर्ग, VIDEO:मोहल्ले वालों ने बाहर निकाला तो बची जान, पहले डूबकर हो चुकी बच्ची की मौत

गोरखपुर में खुले नाले में गिरा बुजुर्ग, VIDEO:मोहल्ले वालों ने बाहर निकाला तो बची जान, पहले डूबकर हो चुकी बच्ची की मौत

गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर कालोनी में एक 60 साल के बुजुर्ग साइकिल समेत खुले नाले में गिर गए। इसके बाद गहरे नाले के अंदर पेट तक गंदे पानी में खड़ा बुजुर्ग बाहर निकालने की गुहार लगाने लगा। आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे। किसी तरह बुजुर्ग को बाहर निकाला। इसके बाद बुजुर्ग साइकिल लेकर घर के लिए रवाना हो गया। नाला करीब 7 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा बताया जा रहा है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे की यह घटना है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अभी हाल ही में कोतवाली क्षेत्र में आफरीन नाम की बच्ची की खुले नाले में ही डूब कर मौत हो गई थी। इसके बाद भी नगर निगम लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। कालोनीवासियों ने बताया- आए दिन खुले नाले में गाड़ियां और लोग गिर कर घायल होते हैं। नगर निगम की लापरवाही किसी की जान लेकर रहेगी। अब जानिए पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बुजुर्ग बरगदवा रोड की ओर साइकिल से जा रहे थे। चंद्रा पेट्रोल पंप से भगवती चौक जाने वाले मार्ग पर, यूनियन बैंक से करीब 100 कदम आगे स्थित जायसवाल आटा चक्की के सामने अचानक उनकी साइकिल असंतुलित हो गई। बताया जा रहा है कि किसी वाहन से बचने के प्रयास में वह सीधे खुले नाले में जा गिरे। स्थानीय दुकानदारों और आटा चक्की संचालक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। खुद को संभालने के बाद बुजुर्ग साइकिल लेकर अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में यह पहला हादसा नहीं है। इसके पहले भी कई वाहन चालक इस खुले नाले में गिर चुके हैं। हादसे के चश्मदीद और आटा चक्की संचालक विरेंद्र कुमार जायसवाल और जनरल स्टोर संचालक संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि खुले नाले के कारण हर समय भय बना रहता है। पिछले दिनों एक निराश्रित कुत्ते का पिल्ला और कई गोवंश भी इसमें गिर चुके हैं। पार्षद बोले- कर चुके हैं स्लैब लगाने की मांग
पार्षद सतीश चंद का कहना है कि उन्होंने पहले ही नगर निगम के मुख्य अभियंता अमित शर्मा से यहां स्लैब लगवाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही नगर निगम के निर्माण विभाग के अवर अभियंता अवनीश कुमार भारती ने मौके पर पहुंचकर तत्काल बैरिकेडिंग कराई। उन्होंने बताया कि यहां नाला निर्माण का प्रस्ताव बन चुका है और धन स्वीकृत होते ही इसे ढकने का काम शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *