हरदोई में एक भाजपा नेता की तेज रफ्तार TUV कार ने मंगलवार रात एक ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। ऑल्टो सवार 4 लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो गलती मानने की बजाय भाजपा नेता और उसका बेटा दबंगई पर उतर आया। पाली थाने के इंचार्ज सोमपाल गंगवार ने जब थाने चलने को कहा तो भाजपा नेता धमकाते हुए बोला- अभी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को फोन लगाता हूं। तुमको बताता हूं कि मैं क्या चीज हूं। 4 बार से भाजपा मंडल अध्यक्ष हूं। कोई मुल्जिम समझा है क्या? जहां चाहे शिकायत कर लेना, जांच कर लेना। ये भाजपा सरकार है, कुछ नहीं होगा। पुलिसकर्मियों ने जब नेता और उनके बेटे को पुलिस जीप में बैठाने की कोशिश की तो वे धक्का-मुक्की करने लगे। करीब आधे घंटे तक पुलिसवालों पर अपना धौंस जमाते रहे। फिर अपनी कार लेकर वहां से चले गए। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार भाजपा नेता का बेटा ड्राइव कर रहा था। आरोपी नेता शाहजहांपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पहले 3 तस्वीरें देखें… अब पूरा मामला पढ़ें… अंतिम संस्कार से लौट रहे थे ऑल्टो कार सवार
हरदोई के हसनापुर के रहने वाले मोहित मंगलवार रात अपने परिजनों के साथ ऑल्टो कार से जलालाबाद से लौट रहे थे। वह एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे पाली क्षेत्र के रूपापुर के रामवीर ढाबे के पास एक TUV कार (UP 27 AS 7242) ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। TUV कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। कार पर मंडल अध्यक्ष की नेम प्लेट लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, टक्कर इतनी तेज थी कि मोहित समेत ऑल्टो में बैठे 4 लोग दुर्गेश कुमार, गुरुप्रसाद, और चन्दन घायल हो गए। एक्सीडेंट होने पर चौराहे पर तैनात पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। पुलिसवालों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज हुआ और फिर उनको घर जाने दिया गया। उधर, पुलिस ने जब TUV कार के लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो उसमें बैठे लोग तैश में आ गए। कार चला रहे शाहजहांपुर के गाजीपुर चिकिटियापुर निवासी अमन मिश्रा ने पुलिसवालों से बदसलूकी शुरू कर दी। अमन और पुलिसवालों के बीच कहासुनी हो रही थी कि कार में बैठे सुभाष मिश्रा गाड़ी से नीचे उतरे। खुद को भाजपा मंडल अध्यक्ष बताते हुए पुलिस से भिड़ गए। वह पुलिसवालों को ही हड़काने लगे। चार बार मंडल अध्यक्ष रहा हूं, फोन मिलाओ मंत्री को… सुभाष मिश्रा से पुलिसवालों ने कहा- आप लोगों को थाने चलना पड़ेगा। भाजपा नेता ने कहा- मैं क्यों थाने चलूं। मुझे क्या जेल भेजोगे। भेज दो जेल, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं मंत्री रजनी तिवारी का करीबी हूं। मैं 4 बार मंडल अध्यक्ष रहा हूं। ये भाजपा सरकार है, मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता। इसके बाद अपने साथी से चिल्लाते हुए कहा- फोन मिलाओ मंत्री जी को। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भाजपा नेता और उनका बेटा अपनी गलती मानने तक को तैयार नहीं थे। तभी एक महिला दरोगा ने कहा- जब 4 लोग मर जाते, मर्डर हो जाता, तो क्या आपको अपनी गलती समझ आती। इस पर भाजपा नेता बोले- जिनका मर्डर हुआ तो उनको तो आपने घर भेज दिया। मैं उन्हें भी जेल भिजवाउंगा। पुलिस से की धक्का मुक्की, आधे घंटे चला हाइवोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने अमन और उसके पिता संतोष को पूछताछ के लिए कार में बैठाने की कोशिश की तो दोनों पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद कार से नीचे उतर आए। करीब आधे घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों कार लेकर वहां से निकल गए। शराब के नशे में था ड्राइवर
पीड़ित मोहित कुमार ने बताया- TUV चालक अमन मिश्रा शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहा था। कार की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा थी। कार के सामने आने पर उन्होंने हॉर्न भी बजाया था, पर चालक ने नहीं सुना। थाना प्रभारी पाली ने बताया- मोहित की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। —————————— ये खबर भी पढ़ें… मेरठ जेल में बंद मुस्कान बोली-श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं:साढ़े 6 महीने की प्रेग्नेंट, बड़ा सवाल- बच्चे का पिता कौन, सौरभ या साहिल ‘श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं। एक बच्चा मेरी कोख में पल रहा है। अब मैं श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।’ महिला बंदियों से ऐसी इच्छा पति सौरभ की हत्या में बंद मुस्कान रस्तोगी ने जताई है। कोर्ट में पेशी के दौरान ये बातें सामने आईं कि मुस्कान ने कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखा था। वो जेल में प्रेग्नेंट महिलाओं की बैरक में बंद है। मुस्कान का यह स्टेटमेंट आने के बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर उसके बच्चे का पिता कौन है? पढ़ें पूरी खबर…
भाजपा नेता बोला- मैं मंत्री का करीबी, फोन मिलाऊं क्या?:हरदोई में एक्सीडेंट करने के बाद दिखाई दबंगई; इंस्पेक्टर को हड़काया, धक्का-मुक्की
