भारत निर्वाचन आयोग की आईपीएस विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने गयाजी में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर बूथों पर कैंप लगाकर बीएलओ और बीएलए आपस में समन्वय करेंगे। इससे कोई भी पात्र मतदाता छूटने नहीं पाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि दावा-आपत्तियों के आवेदन 1 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ड्राफ्ट रोल में 29,01,493 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। यह कुल मतदाताओं का 99.93 प्रतिशत है। 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच फॉर्म 6 के 39,544, फॉर्म 7 के 5,702 और फॉर्म 8 के 15,323 आवेदन मिले हैं। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इन आवेदनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। सभी मतदाता संबंधित दस्तावेज अपलोड किए जा चुके सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुनरीक्षण का काम पूरी पारदर्शिता से हो रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नियमित रूप से बैठकें कर प्रगति की जानकारी दे रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाता संबंधित दस्तावेज अपलोड किए जा चुके हैं। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
‘मतदाता सूची में कोई पात्र व्यक्ति न छूटे’:गया में विशेष पुनरीक्षण को लेकर सभी दलों के साथ बैठक, पंचायत स्तर पर कैंप लगाने के निर्देश
