गंगा उफनाई, खंभे पर लटककर युवक ने जान बचाई, VIDEO:5 टन का पीपा पुल बहकर काशी पहुंचा; 31 शहरों में अलर्ट

गंगा उफनाई, खंभे पर लटककर युवक ने जान बचाई, VIDEO:5 टन का पीपा पुल बहकर काशी पहुंचा; 31 शहरों में अलर्ट

UP में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर डेंजर लेवल से 2 सेमी ऊपर पहुंच गया है। 48 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वाराणसी में 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 3 सेमी घटा है। हालांकि, अभी भी गंगा डेंजर लेवल से 94 सेमी ऊपर बह रही है। बुधवार सुबह 6 बजे जलस्तर 72.20 मीटर रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को मिर्जापुर के चुनार से गंगा के तेज बहाव में 5 टन का पीपा पुल टूट गया, जो बहते हुए देर रात वाराणसी पहुंच गया। चंदौली में गंगा नदी उफान पर है। दिया गांव बाढ़ की चपेट में है। यहां की सड़क पर पानी बह रहा है। मंगलवार को सड़क पार करते वक्त एक व्यक्ति फंस गया। उसके मुताबिक, अचानक गंगा की लहरें आ गईं। वह बचने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया। करीब आधे घंटे तक लटका रहा। PAC के जवानों ने मोटरबोट से उसका रेस्क्यू किया। झांसी के पहुज डैम में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। वे पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान बहाव में फंस गए। एक युवक को डूबता देख दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया। प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया है। प्रदेश का सबसे बड़ा बांध रिहंद ओवरफ्लो हो गया है। 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम विभाग ने आज 31 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 शहरों में भारी बारिश की संभावना है। पिछले 36 घंटे में बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है। तस्वीरें देखिए- मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के बाद बनी परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा। UP में 24 घंटे में 255% ज्यादा बारिश हुई
मंगलवार शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 70 जिलों में औसतन 22.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह 6.4 मिमी सामान्य बारिश से 255% अधिक है। वहीं, 1 जून से 5 अगस्त तक की बात करें तो UP में 424.4 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 394.1 मिमी से 8% अधिक है। UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *