गोपालगंज में बदलता मौसम लोगों के लिए भी पहेली बना हुआ है। सुबह से ही आसमान में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है । सूरज की तेज किरणों के चलते लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं अगले ही पल बादलों के आ जाने से राहत मिल रही है। ऐसा लग रहा है मानों सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है। कभी सूरज पूरी तरह बादलों के पीछे छिप जाता है। तो अगले ही पल, बादल छंट जाते हैं और सूरज फिर से चमकने लगता है, जिससे चारों ओर तेज धूप फैल जाती है और गर्मी का एहसास होने लगता है। हवा में एक अजीब सी नमी है जो इस मौसम के बदलाव का संकेत दे रही है। हवा की रफ़्तार 13 किलोमिटर प्रति घंटा सुबह का यह मौसम गोपालगंज के लोगों के लिए मिला-जुला अहसास लेकर आया है। जहां एक ओर तेज धूप गर्मी बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर बादलों की मौजूदगी बारिश की उम्मीद जगा रही है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, क्योंकि इस मौसम का सीधा असर उनकी फसलों पर पड़ेगा। इस लुका-छिपी के खेल ने मौसम को अप्रत्याशित बना दिया है, जिससे यह कहना मुश्किल है कि अगले कुछ घंटों में मौसम कैसा रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम 37डिग्री जबकि न्यूनतम 29डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा की रफ़्तार 13 किलोमिटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।
मौसम अपडेट:गोपालगंज में सूरज-बादल की लुकाछिपी, तापमान 37 डिग्री
