अस्पताल में बेड पर चादर नहीं होने पर भड़के विधायक:अजय कुमार ने हेल्थ मैनेजर, प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट से बोले- पहचानते हो हमको कौन हैं हम

अस्पताल में बेड पर चादर नहीं होने पर भड़के विधायक:अजय कुमार ने हेल्थ मैनेजर, प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट से बोले- पहचानते हो हमको कौन हैं हम

समस्तीपुर के विभूतिपुर के सीपीएम विधायक अजय कुमार सदर अस्पताल में एक मरीज से मिलने पहुंचे। इस दौरान सदर अस्पताल में मरीज के बेड पर चादर नहीं होने की वजह से भड़क गए। उन्होंने सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर और प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट को फटकार लगाते हुए पूछा कि पहचानते हो हमको, कौन हैं हम? दरअसल, अजय कुमार के विधानसभा क्षेत्र में एक शख्स को बिजली का झटका लगा था। गंभीर रूप से झुलसे शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जानकारी के बाद मरीज से मुलाकात करने के लिए विधायक सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड की व्यवस्था देख भड़क गए। इसी दौरान हेल्थ मैनेजर सनी कुमार आपातकालीन वार्ड आ रहे थे, जिन्हें विधायक अजय कुमार ने रोक लिया और फटकार लगाते हुए पूछा कि पहचानते हो हमको कौन हैं हम। इस पर हेल्थ मैनेजर ने कहा कि जी हम पहचानते हैं, आप विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार हैं। जवाब सुनने के बाद विधायक अजय कुमार और गुस्से में आ गए। विधायक हेल्थ मैनेजर को अपने साथ आपातकालीन वार्ड में ले गए और बिजली के झटके से झुलसे मरीज के बेड पर चादर नहीं होने और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर फटकार लगाई। विधायक बोले- बेड बिछाने वाले ठेकेदारों के टेंडर रद्द किए जाएं इसके बाद विधायक आपातकालीन वार्ड से बाहर निकले और इसके बाद उन्होंने प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार को भी फटकारा। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से अस्पतालों में बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन कर्मियों की लापरवाही के कारण सुविधाएं मरीजों तक नहीं पहुंच पाती हैं। विधायक ने बताया कि बेड बिछाने वाले जो भी ठेकेदार हैं, उनका टेंडर रद्द किया जाए। विधायक ने हेल्थ मैनेजर और प्रभारी उपाधीक्षक को सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी से भी बात की। सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि चादर बिछाने का टेंडर दिया गया है। ठेकेदार की ओर से बेड पर चादर नहीं बिछाया जाता है। प्रतिदिन के हिसाब से चादर अलॉट है। उसके बाद भी चादर नहीं बिछाया जाता है, जिसको हम लोग देख रहे हैं, इस समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *