जनसंवाद में सांसद शांभवी पर भड़के लोग:बेटी के खिलाफ विरोध पर मंत्री अशोक चौधरी बोले- नहीं चाहिए आपका वोट, वापस जाओ के लगे नारे

जनसंवाद में सांसद शांभवी पर भड़के लोग:बेटी के खिलाफ विरोध पर मंत्री अशोक चौधरी बोले- नहीं चाहिए आपका वोट, वापस जाओ के लगे नारे

दरभंगा में शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हाईस्कूल सत्तीघाट में मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी का जनसंवाद कार्यक्रम था। जिसमें सांसद शांभवी चौधरी भी शामिल हुईं। जब वे सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ी तो लोगों ने ‘शांभवी वापस जाओ’, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ लिखी तख्तियां उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी। शांभवी स्टेज से बोलती रह गईं मैं आपकी जनप्रतिनिधि हूं। बैठ जाएं, पर लोग शांत नहीं हो रहे थे। लोगों के विरोध पर शांभवी के पिता मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी भड़क गए और एसडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि इनका फोटो लीजिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए। यहां तक कि मंच से ही मंत्री चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुझे आपका वोट नहीं चाहिए। सड़क निर्माण के लिए जताया विरोध सभा में मौजूद लोग सत्तीघाट-राजघाट सड़क के जर्जर स्थिति को लेकर विरोध जा रहे थे। स्थिति को संभालने के लिए अधिकारी बीच-बचाव करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा। मंत्री डॉ. चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सत्तीघाट-राजघाट सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है और विभागीय अड़चनों के कारण काम रुका हुआ है, लेकिन जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। बेटी के क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम दरअसल, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में दरभंगा जिला का हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। मंत्री ने अपनी बेटी के कार्य क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया था। पटना से पहले हायाघाट विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी प्रखंड के जखरा गांव में शिलान्यास और जनसंवाद कार्यक्रम किया। फिर यहां से कुशेश्वरस्थान के सतिघाट पहुंचे। इलाके की सड़क कई दिन से खराब है। बार-बार स्थानीय लोग उस सड़क को बनवाने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का चक्कर काट रहे, लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी। सड़क को लेकर पहले भी विरोध जता चुके हैं दरअसल, सत्तीघाट-राजघाट सड़क की दुर्दशा को लेकर लोगों ने कई बार सड़क जाम कर विरोध जताया है। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण राहगीरों को हाथ में चप्पल लेकर जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं, लेकिन सालों से वे इसी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा, जांच में सभी लोग छात्र पाए गए। आने-जाने में इन लोगों को दिक्कत होती थी, इसलिए ये लोग विरोध जताने लगे। समझाने-बुझाने पर मान भी गए। मंत्री जी का काफी लंबा भाषण भी हुआ है। ये छात्र किसी राजनीतिक दल से जुड़े भी नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *