खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। मड़ैया बाजार स्थित आलम बाजार चौक पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। परबत्ता थाना के चौकीदार संजीव कुमार और दिलीप कुमार खगड़िया कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित टेंपू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों चौकीदार सड़क पर गिर गए। सूचना मिलते ही मड़ैया थाना अध्यक्ष रिक्की कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चौकीदारों को तुरंत इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने टेंपू को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मड़ैया में सड़क हादसा:टेंपू की टक्कर से परबत्ता थाना के दो चौकीदार घायल, कोर्ट जा रहे थे
