प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका निधि का किया शुभारंभ:सुपौल में कार्यक्रम देखने उमड़ी भीड़, महिलाओं को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका निधि का किया शुभारंभ:सुपौल में कार्यक्रम देखने उमड़ी भीड़, महिलाओं को मिलेगा फायदा

सुपौल के छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभा भवन में मंगलवार को जीविका की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने की। इस मौके पर सीओ राकेश कुमार, शालिग्राम पांडेय, जीविका बीपीएम रमाकांत मंडल समेत कई अधिकारी एवं जीविका दीदियां मौजूद रहीं। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 105 करोड़ रुपए की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की गई। यह योजना राज्य की 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को लाभान्वित करेगी। इस निधि से महिलाओं को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध होगा, जिससे उनकी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और परिवार के साथ-साथ राज्य के विकास में भी उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी। ‘माताओं-बहनों के लिए एक ऐतिहासिक पहल’ अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बिहार की माताओं-बहनों के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक मदद आसानी से और पूरी तरह डिजिटल माध्यम से मिलेगी। महिलाएं अपने मोबाइल फोन के जरिए ही सारी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी। प्रधानमंत्री ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA गठबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारी संस्था का गठन जीविका BPM रमाकांत मंडल ने जानकारी दी कि बिहार सरकार ने जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को रियायती ब्याज दर पर राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस सहकारी संस्था का गठन किया है। जीविका निधि पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया और अधिक सरल व पारदर्शी होगी। इस अवसर पर उद्यानंद मंडल सीसी, रविशंकर कुमार एसए, चंद्रभूषण ठाकुर लेखपाल, आशुतोष कुमार ओए, शिव प्रकाश सिंहा, पूनम देवी, शोभा देवी, कंचन कुमारी, जानकी देवी, संगीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *