सिंगराही गांव में मातम:पोखर में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, परिजनों में चीख पुकार मची

सिंगराही गांव में मातम:पोखर में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, परिजनों में चीख पुकार मची

मधुबनी जिले के जयनगर में डोरबार पंचायत के सिंगराही गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार शाम को एक ही परिवार के दो बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे राजकुमार मंडल के पोते थे। एक बच्चे की उम्र 8 वर्ष और दूसरे की 10 वर्ष थी। घर के पास स्थित पोखर में दोनों बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। बच्चों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। राजकुमार मंडल का परिवार इस हादसे से टूट चुका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की जांच जारी है। पड़ोसी और स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता का आश्वासन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *