गिरिडीह के तिसरी-गांवा मुख्य सड़क पर शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। तिसरी चौक से 100 मीटर आगे गावां रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान सरफराज अंसारी और मोहित सिंह के रूप में हुई है। दोनों टीवीएस राइडर बाइक से तिसरी में आयोजित गणेश महोत्सव देखकर अपने घर केंवटाटांड लौट रहे थे। इसी दौरान गावां की ओर से गिरिडीह जा रही पुरानी मॉडल की आई-10 कार से टक्कर हो गई। बाइक के परखचे उड़े, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दुर्घटना में बाइक के परखचे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी ले जाया गया। वहां डॉ जैनेंद्र ने उनका इलाज किया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
गिरिडीह के तिसरी में कार-बाइक की टक्कर:गणेश महोत्सव से लौट रहे दो युवक घायल, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
