समस्तीपुर के मोइनुद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। डाकबंगला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन, उजियारपुर के पूर्व सांसद एमएलसी डॉक्टर तरुण कुमार और बीजेपी दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशि धर झा उपस्थित रहे। मोहनपुर, पटोरी और मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से हजारों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में अशांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने स्टालिन को बुलाकर बिहार का अपमान किया है। सिंह ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नेताओं का स्वागत किया सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करना था। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नेताओं का स्वागत किया। राहुल गांधी के गुजरात मॉडल को चोर मॉडल के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वो इस देश को गाली दें रहें हैं । 50 साल राज किए एक भी गरीब को गरीबी रेखा से ऊपर नही किए। मोदी सरकार ने 27 करोड़ गरीबो को गरीबी रेखा से ऊपर किया हैं। चोर राहुल गांधी का पूरा खानदान है । इस कार्यक्रम जीतेन्द्र चौहान,लालबाबु पासवान,मनोज सिंह, रीतेश चौधरी, तरुण चौधरी एमएलसी,अंजनी सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी,सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष,राजीव रंजन सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता,मौजूद रहे।
राहुल गांधी देश को गाली दे रहे- गिरिराज सिंह:केंद्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस नेता का पूरा खानदान चोर, 50 साल में नहीं किया काम
