निक्की-विपिन की फैमिली के बीच इंस्टाग्राम वॉर:रील पोस्ट कर कह रहे- मैं बेकसूर, न्याय का इंतजार; नोएडा में जलकर हुई थी मौत

निक्की-विपिन की फैमिली के बीच इंस्टाग्राम वॉर:रील पोस्ट कर कह रहे- मैं बेकसूर, न्याय का इंतजार; नोएडा में जलकर हुई थी मौत

नोएडा की निक्की को 21 अगस्त को जलाकर मारा गया या फिर उसने खुद आग लगाई। पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश कर रही है। गवाहों और सबूतों के आधार पर जांच चल रही है। इस बीच निक्की की बहन कंचन और विपिन के परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर एक वॉर शुरू हो चुका है। दोनों पक्ष दूसरे पर आरोप लगा रहे है। तो अपने आपको बेगुनाह बता रहे है। विपिन की ओर से निक्की के पुराने रील लगाकर खुद को बेगुनाह होने की बात कही गई है। जबकि कंचन भी इसी तरह की रील बनाकर और कमेंट लिखकर लोगों की सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रही है। कंचन के फालोअर्स 90 हजार हुए
निक्की की मौत के आठ दिन बाद कंचन के फालोअर्स 34 हजार से बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गए है। कंचन निक्की की मौत के बाद से दस दिन में अब तक 66 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है। इंस्‍टाग्राम पर डाले गए पोस्‍टों में निक्‍की को इंसाफ दिलाने और ससुरालवालों को सजा दिलाने की बातों का जिक्र है। जब निक्‍की की मौत हुई थी तब से कंचन का इंस्‍टाग्राम अकाउंट एक्टिव है और वह लगातार पोस्ट कर रही है। एक और इंस्टाग्राम NIKKI-BHATI-VIPIN है। जिसमें भी निक्की को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई जा रही है। इसके अलावा VIPIN- BHATI-GUJJAR नाम से एक इंस्टाग्राम बनाया गया। इस इंस्टा में निक्की की मौत के बाद से 28 पोस्ट किए गए है। इस इंस्टा पर विपिन निक्की से कितना प्यार करता था। इस बारे में ज्यादातर पोस्ट किए जा रहे है। इसके अलावा विपिन को बेगुनाह साबित करने वाले वीडियो पोस्ट किए जा रहे है। ताकि लोग देखें और असलियत सामने आ सके। पहले देखिए विपिन के परिजनों की रील विपिन के इंस्टाग्राम से किए गए पोस्ट ( पिछले 12 घंटे में ) अब देखिए निक्की के परिजनों की रील कंचन के इंस्टाग्राम से किए गए पोस्ट अब जानिए पूरा मामला… ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की युवती की शादी के 9 साल बाद जिंदा जलकर मौत हो गई। उसको जलाने के आरोप में पति विपिन समेत 4 ससुराल वाले जेल में हैं। आरोप है कि पति निक्की पर अपने मायकेवालों से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद निक्की के पति और सास ने उसे लात-घूसों से पीटा था। आरोप है कि इसके बाद पति ने निक्की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। निक्की की बहन कंचन ने उसे बचाने और वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। वीडियो में निक्की छटपटाते हुए सीढ़ियों से नीचे की ओर भागती दिख रही है। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। कंबल डालकर आग बुझाई और उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने महिला की हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया। 22 अगस्त को निक्की की मौत हो गई। अब घटना की 2 तस्वीरें देखिए बड़ी बहन बोली थी- बचाने गई तो मुझे भी पीटा निक्की की बड़ी बहन कंचन ने कहा- गुरुवार (21 अगस्त) को निक्की के पति विपिन ने उसके साथ मारपीट की। जब मैं उसे बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट हुई। विपिन ने मेरे गले पर तीन-चार मुक्के मारे। इसके बाद मैं बेहोश हो गई तो बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बहन की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। उन्होंने कंबल डालकर आग बुझाई और निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई। निक्की का बेटा बोला- पापा ने मम्मी को पीटा निक्की का 5 साल का बेटा फिलहाल अपने नाना के घर रूपवास गांव में है। जिस दिन घटना हुई थी, उस वक्त वह विपिन के घर पर ही था। वह उस दिन के वाकए को याद करके रोने लगता है। हमने उससे पूछा- उस दिन क्या हुआ था? उसने बताया- पापा पहले मम्मी को पीट रहे थे। फिर कुछ छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। इसके बाद बेटा फिर से रोने लगा। वहीं, निक्की के छोटे बेटे ने कहा- मम्मा के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का था। उसके बाद उन्हें चांटा मारा। फिर लाइटर से आग लगा दी। कंचन जस्टिस फॉर निक्की मुहिम चला रही 21 अगस्त की घटना के बाद से बड़ी बहन कंचन लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। वह ‘जस्टिस फॉर निक्की’ की मुहिम चला रही है। अब पुलिस कंचन से नए सिरे से पूछताछ करेगी। घटना के बाद से अब तक कंचन इंस्‍टाग्राम पर 44 पोस्‍ट कर चुकी है। 6 दिनों के भीतर उनके अकाउंट पर 34 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। इंस्‍टाग्राम पर डाली गई पोस्‍टों में निक्‍की को इंसाफ दिलाने और ससुरालवालों को सजा दिलाने की बातों का जिक्र है। जब निक्‍की की मौत हुई थी, तब कंचन के इंस्‍टाग्राम अकाउंट makeover_by__kanchan पर करीब 49 हजार फॉलोअर्स थे, जो बढ़कर 83 हजार तक पहुंच गए। वहीं, एक अकाउंट Kanchanbhati6668 पर 67.3 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं। इन सभी पोस्ट में घटना का जिक्र किया गया है। पुलिस डिजिटल साक्ष्य की कर रही जांच सभी वीडियो की पुलिस फोरेंसिक जांच करवा रही है। यह वीडियो किन नंबर, लोकेशन से वायरल किए गए। इसकी भी जांच हो रही है। साथ ही, विपिन के घर के बाहर का वीडियो सामने की एक दुकान पर लगे CCTV का है। पुलिस ने विपिन, निक्की, उसकी सास और ससुर सभी के मोबाइल की CDR की जांच कर रही है। निक्की की मौत के 7 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। फिलहाल दोनों परिवार के अपने-अपने दावे हैं। अब जानिए वो सबूत, जो निक्की की मौत को हत्या साबित करते हैं… सबूत 1. अलमारी में मिली थिनर की बोतल निक्की के परिजनों ने बताया था कि थिनर की बोतल निक्की की सास दया के कमरे की अलमारी से मिली। फोरेंसिक टीम ने इस बोतल के ऊपर से फिंगर प्रिंट लिए हैं। अब विपिन के परिवार के सदस्यों से फिंगरप्रिंट का मिलान कराया जाएगा। सबूत 2. लाइटर जिससे आग लगी फोर्टिस अस्पताल के मेमो के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी। जिससे निक्की झुलस गई। फर्स्ट ऐड करने वाले डॉक्टर ने भी पुलिस को यही बताया कि निक्की ने सिलेंडर ब्लास्ट की बात बताई। अब पुलिस जांच करेगी कि ऐसा बयान क्या किसी दबाव में दिया गया? क्योंकि फोरेंसिक टीम को मौके पर सिलेंडर ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं मिला। सबूत 3. निक्की का आग की लपटों में घिरा वीडियो 21 अगस्त की शाम 5.30 बजे घटना होती है। 23 अगस्त को एक वीडियो वायरल होता है। जिसमें निक्की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे उतरते दिख रही है। कंचन ने अपने बयान में कहा कि उसने ये वीडियो खुद शूट किया और बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उसने ये भी बताया कि ये देखकर मैं बेहोश हो गई थी। वो सबूत, जो विपिन को बेगुनाह साबित करते हैं… सबूत 1. दुकान की CCTV फुटेज, जिसमें विपिन दिखा 24 अगस्त को एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया X पर सामने आया। इसमें विपिन अपने घर के नीचे दिख रहा है। परिजनों का कहना है कि जिस समय घटना हुई, उस समय विपिन कार धोने के लिए जा रहा था। उसने पाइप लगाया ही था कि चीख पुकार मच गई। इस फुटेज की टाइमिंग केस में बहुत अहम साबित होने वाली है। सबूत 2. वीडियो को क्लब करना घटना के दो दिन बाद एक और वीडियो वायरल किया गया। जिसमें विपिन निक्की के साथ मारपीट कर रहा है। विपिन पक्ष के लोगों ने बताया कि इसमें दो वीडियो थे। जिसे क्लब करके बनाया गया। पहला वीडियो जिसमें मारपीट दिख रही है, वो 11 फरवरी का है। जबकि दूसरा निक्की के आग लगा नीचे उतरने का है। इसमें कही भी विपिन नहीं दिख रहा। पुलिस जांच कर रही है कि ये वीडियो किसने वायरल किया? सबूत 3. 35 लाख रुपए दहेज के थे या मदद दरअसल, निक्की की मौत को 35 लाख रुपए के दहेज से जोड़ा गया। मगर जब निक्की और विपिन के परिवारों के बयान हुए, तब सामने आया कि जिस 35 लाख रुपए की बात उठाई जा रही है, वो रुपए निक्की के भाई रोहित को उसकी शादी के समझौते में देने थे, जो वह अपनी पत्नी मीनाक्षी भाटी को देने वाला था। जिसके सबूत खुद विपिन के परिजनों ने पुलिस को दिए। ये पैसा विपिन के पिता सत्यवीर निक्की के पिता भिकारी सिंह को देने वाले थे। ऐसे में दहेज के आरोप निराधार साबित हो रहे हैं। —————————— ये खबर भी पढ़ें…. निक्की जान की भीख मांगती रही, पति ने जलाया, बहन का दावा; नोएडा में पिता बोले- दामाद मर्सिडीज लेना चाहता था निक्की भाटी को उसका पति विपिन बालों से खींचते हुए पीट रहा था। वो चीख रही थी- मुझे छोड़ दो… जाने दो। लेकिन, विपिन के सिर पर गुस्सा सवार था। वो कभी दीवार पर हाथ मारता, कभी पत्नी को थप्पड़..। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *