सुल्तानपुर में पंचायती राजमंत्री ओपी राजभर ने डॉ. संजय निषाद के NDA गठबंधन से अलग होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। राजभर ने कहा कि संजय निषाद ने ऐसा बयान सिर्फ टीवी के लिए दिया है। वो सरकार के समर्थन में हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। गठबंधन में सब All is well है। बता दें कि संजय निषाद ने 27 अगस्त को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर बीजेपी को उनसे फायदा नहीं दिखता तो गठबंधन तोड़ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपने स्थानीय नेताओं से सहयोगी दलों पर हमले कराती है, जो आगे रिश्ते बनाए रखने में मुश्किल पैदा करेगा। कहा था कि यह बात सिर्फ उनकी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि सुभासपा और आरएलडी पर भी लागू होती है। सपा मुखिया कभी कांग्रेस को कोसते थे बिहार चुनाव पर राजभर ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी कांग्रेस को कोसते थे, उसे भाजपा की बी-टीम बताते थे। लेकिन आज वे कांग्रेस के साथ खड़े हैं। लालू प्रसाद यादव भी चारा घोटाले के समय कांग्रेस पर निशाना साधते थे, कहते थे असली दोषियों को छोड़ दिया गया और उन्हें फंसा दिया गया। लेकिन अब वही लालू भी कांग्रेस के मंच पर हैं। पीएम की मां पर की गई टिप्पणी पर कहा कि ऐसे बातों की मैं निंदा करता हूं। ये लोग पहले EVM को दोष देते थे, अब वोट चोरी की बात करते हैं। सरदार पटेल के साथ वोट चोरी हुई थी, उनके 13 वोट चोरी हुए थे, लेकिन 1 वोट पाने वाले पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बना दिया गया था। जब ये लोग जीतते हैं तो EVM सही होती है, जब हारते हैं तो EVM-ईवीएम चिल्लाते हैं। सपा-बसपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया संभल हिंसा की रिपोर्ट पर मंत्री ओपी राजभर ने कहा- हिंदुओं के पलायन के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। जब-जब इनकी सरकारें रहीं, दंगे हुए, कर्फ्यू लगे और जनहानि हुई। मुख्यमंत्री को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है कि वहां हिंदुओं की संख्या कम होने के पीछे इन्हीं पार्टियों की नीतियां जिम्मेदार हैं। योगी सरकार में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा- योगी सरकार को साढ़े आठ साल से ज्यादा हो गए हैं। इस सरकार में अब तक कहीं कोई दंगा नहीं हुआ। अगर किसी ने कोशिश की भी तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गई। दरअसल, ओपी राजभर सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। शुक्रवार रात अचानक वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के तहत चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की। ये खबर भी पढ़ेंः- भाजपा नेता को नैनीताल में पत्नी से संबंध बनाते देखा:तब शांत रहा; प्रयागराज में मारकर पटरी पर रखा शव, पत्नी की रहस्यमयी मौत प्रयागराज के BJP नेता रणधीर यादव की किडनैपिंग और हत्या की कहानी दिल दहला देने वाली है। डॉ. उदय यादव को शक था कि उसकी बीवी अंजली से रणधीर का अफेयर है। इसलिए 2 महीने पहले नैनीताल घूमने का प्लान बनाया। पढ़ें पूरी खबर…
ओपी राजभर बोले- गठबंधन में सब All is well:संजय निषाद सरकार के समर्थन में हैं, सुल्तानपुर में मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की
