इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के 4 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अंबेडकरनगर, कन्नौज, जालौन और सहारनपुर मेडिकल कॉलेजों के आरक्षण संबंधी शासनादेश को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने नीट अभ्यर्थी साबरा अहमद की याचिका पर यह फैसला दिया। इन कॉलेजों में राज्य सरकार के कोटे में कुल 85-85 सीटें हैं। इनमें से केवल 7-7 सीटें अनारक्षित श्रेणी के लिए रखी गई थीं। याचिकाकर्ता ने नीट-2025 में 523 अंक प्राप्त किए थे और उनकी ऑल इंडिया रैंक 29061 रही। कोर्ट ने पाया कि 2010 से 2015 के बीच जारी विभिन्न शासनादेशों के जरिए आरक्षित वर्ग के लिए 79 प्रतिशत से अधिक सीटें सुरक्षित की गई थीं। यह 50 प्रतिशत की नियत सीमा से काफी अधिक है। राज्य सरकार का तर्क था कि इंदिरा साहनी केस में सुप्रीम कोर्ट ने 50 प्रतिशत सीमा को अंतिम नहीं माना है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार का यह तर्क खारिज कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में बृजभूषण ने माला जपने के अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मैं सनातनी हूं, किसी के सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने माला जपने को लेकर दिए गए बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा- मैंने वो बात मजाक में हीं कही थी। मैं आत्मा से सच्चा सनातनी हूं। हनुमानजी में पूरी आस्था रखता हूं। गोंडा में 22 अगस्त को दिल्ली स्थित आवास पर एक इंटरव्यू के दौरान माला जपने की बात पर पूर्व सांसद ने कहा था- मैं नाटक कर रहा हूं। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद भाजपा नेता ने अपने पैतृक निवास विश्नोहरपुर में मीडिया से बात करते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा- मुझे किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। मैं बचपन से सनातन को मानता हूं। राम को मानता हूं। हनुमान जी को मानता हूं। सारे देवी देवताओं को मानता हूं। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में रिटायर्ड डिफेंसकर्मी ने ट्रेन से कटकर जान दी, लिखा- मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं कानपुर में डिफेंस के पीडीसीए (रक्षा लेखा का प्रधान नियंत्रक) विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग ने देर रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। उनके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा- मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें मेरे बच्चों का कोई हस्तक्षेप नहीं है। रिटायर्ड कर्मचारी लखनऊ सचिवालय में कार्यरत अपने बेटे के घर से ट्रेन से लौट रहे थे। मुरे कंपनी पुल के पास ट्रेन से उतर कर उन्होंने सुसाइड कर लिया। लालकुर्ती बाजार कैंट निवासी गौरी शंकर (62) दो साल पहले पीडीसीए विभाग से रिटायर्ड हुए थे। करीब 4 साल पहले पत्नी ललिता की बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार में दो बेटे विक्रांत और विनीत हैं। रिटायर होने के बाद गौरी शंकर लखनऊ सचिवालय में कार्यरत बेटे विनीत के साथ रहते थे। जीआरपी दरोगा खालिद खान ने बताया कि मृतक के बेटे विनीत ने बताया कि पिता शराब ज्यादा पीते थे। कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… मऊ में रोडवेज बस के नीचे आया बाइक सवार, हेलमेट ने बचाई जान मऊ के सहादतपुरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार में बाइक चला रहा 24 वर्षीय युवक रोडवेज बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक फिसल गई और युवक सीधे सड़क पर गिर पड़ा। बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहन रखा था। यही वजह रही कि उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत नाजुक देख परिजनों ने उसे BHU के लिए रेफर करा दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी की बड़ी खबरें:मेडिकल कॉलेजों में 79% आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, 4 कॉलेजों का शासनादेश रद्द, काउंसिलिंग होगी
