एबीवीपी ने दी 1 सितंबर तक आदेश जारी करने की चेतावनी, नहीं तो करेंगे आमरण अनशन,नवादा में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग नवादा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में प्रवेश वार्ता का आयोजन शुक्रवार को की गई है जहां मगध विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन का ऐलान किया है। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि सत्र 2025-27 के लिए पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति 1 तारीख तक नहीं मिली, तो प्रजातंत्र चौक पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि नवादा के युवाओं को उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। स्नातक के बाद पीजी की पढ़ाई के लिए उन्हें दूसरे जिलों और राज्यों में जाना पड़ता है। इससे छात्रों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही समय और ऊर्जा की बर्बादी भी हो रही है। छात्र नेताओं ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। धरना-प्रदर्शन भी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार की उदासीनता के कारण अब आमरण अनशन का निर्णय लिया गया है। एबीवीपी नेताओं ने स्पष्ट किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कक्षाएं शुरू नहीं हो जातीं। उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन के दौरान किसी छात्र को नुकसान होने पर इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार की होगी। परिषद ने जिले के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से इस आंदोलन में सहयोग की अपील की है।
नवादा में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग:एबीवीपी ने दिया 1 सितंबर का अल्टीमेटम, आदेश जारी नहीं करने पर करेंगे आमरण अनशन
