‘हिंदू भाई, हिंदुओं की दुकान से सामान खरीदें’:गिरिराज सिंह बोले- मांस खाने से पहले देख लें, झटका है या हलाला; बांग्लादेशी-रोहिंग्या को चुन-चुनकर बांग्लादेश भेजूंगा

‘हिंदू भाई, हिंदुओं की दुकान से सामान खरीदें’:गिरिराज सिंह बोले- मांस खाने से पहले देख लें, झटका है या हलाला; बांग्लादेशी-रोहिंग्या को चुन-चुनकर बांग्लादेश भेजूंगा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुकान से खरीदे जाने वाले सामान और मांस को लेकर पूर्णिया में कहा है कि हिंदू भाई, हिन्दुओं की दुकान से ही सामान खरीदें। मांस खाने से पहले ये देख लें कि ये झटका है, या हलाला। बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर कहा कि अगली सरकार बनते ही चुन-चुनकर घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजेंगे। संबोधन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी भी गिरिराज सिंह के निशाने पर रहे। राहुल गांधी को नकली गांधी तक कह डाला। मंच से गरजते हुए गिरिराज सिंह ने कहा ये तीनों नेता घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना चाहते हैं। इनका मकसद लूटना है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भगवान प्रह्लाद और नरसिंह की भूमि पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित NDA की विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने लोगों से कहा- आप मेरी एक बात मानोगे। आप दुकान से जो सामान खरीदेंगे, इसे अपने भाई और गोतिया से खरीदें। जनसभा में खड़ी भीड़ से पूछा भाई, गोतिया का मतलब जानते हैं न आप? भीड़ ने कहा हां, हिंदू। गिरिराज बोले- मैं मांस खाता हूं, कल रात एक नेता ने परोसा था गिरिराज ने कहा कि मैं मांस खाता हूं। आप लोगों में से कौन-कौन मांस खाता है। जो खाते हैं, हाथ उठाएं। उन्होंने कहा कि कल रात एक नेता खुद अपने हाथों से मांस बनाकर ले आए। खाने से पहले उनसे मैंने पूछा ये झटका है, या मियां जी वाला हलाल है। उसने कहा कि हलाल ही है। मैंने इसे खाने से साफ मना कर दिया। ‘अगली सरकार हमारी बनेगी, एक-एक को चुनकर बांग्लादेश भेजेंगे’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी बनमनखी में इनके 25 हजार वोट हैं। आने वाले दिनों में ये कुकुरमुत्ते की तरह बढेंगे। चुपचाप बांग्लादेशी और रोहिंग्या आएंगे। 20 साल पहले कितने घर थे। आज कहां से इनकी आबादी बढ़ गई। इनके एक-एक पाई का हिसाब लेना है और इन्हें बनमनखी से बाहर निकलना है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को नकली गांधी बता डाला गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को नकली गांधी बताया और कहा कि राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर घुसपैठियों का वोट बैंक बनाना चाहते हैं। क्या आप ऐसा होने देंगे। अगर नहीं तो आप लोगों को एकजुट होकर नीतीश कुमार की सरकार बनानी है। नहीं तो ये सब मिलकर लूट लेंगे। इस बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी। पूर्णिया के सभी 7 सीट जीतेंगे। जो भी बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं सरकार बनेगी, तो सबको निकाल फेंकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *