मधेपुरा में सिविल सोसाइटी का एक शिष्टमंडल डीएम तरनजोत सिंह से मिलकर शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मधेपुरा एवं सिंहेश्वर शहर में साफ-सफाई, कचरा मुक्त शहर, सौंदर्यीकरण, नाला निर्माण और सड़क सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान दो अलग-अलग ज्ञापन भी डीएम को सौंपे गए। शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ. जवाहर पासवान, डॉ. आरके पप्पू एवं सचिव राकेश रंजन शामिल थे। बैठक में बुडको द्वारा अधूरे छोड़े गए नाला निर्माण कार्य, नगर परिषद की सफाई व्यवस्था और सिंहेश्वर बाजार क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूरा होगा तथा जहां-जहां नाला अधूरा है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाने की मांग सिविल सोसाइटी ने शहर के सभी सफाई सुपरवाइजर के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने और कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाने की मांग की। डीएम ने नगर परिषद को इस दिशा में निर्देश देने की बात कही और सहमति जताई कि जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं सिविल सोसाइटी मिलकर संयुक्त सफाई अभियान चलाएंगे। छोटे-छोटे पार्किंग स्थल विकसित करने की अपील ज्ञापन में बाजार क्षेत्र में छोटे-छोटे पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मूत्रालय का निर्माण हो, पीएचईडी कैंपस को फल-सब्जी बाजार के रूप में विकसित किया जाए तथा शहर में पार्क और मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाए। NH-106 का सड़क हिस्सा कई जगह जर्जर सिंहेश्वर की समस्याओं पर दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि NH-106 का सड़क हिस्सा कई जगह जर्जर है, खासकर हाथी गेट और बेरियर के पास। बार-बार पाइपलाइन टूटने से जलापूर्ति बाधित रहती है। शर्मा चौक से शांतिवन गली तक की सड़क खराब हालत में है और बारिश में जलजमाव हो जाता है। साथ ही एनएच किनारे ठेले और दुकानों के कारण सड़क संकरी हो गई है। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
मधेपुरा में विकास कार्यों को लेकर DM से मिला डेलीगेशन:नाला निर्माण, सफाई व्यवस्था और सड़क जैसे मुद्दों पर चर्चा, सिविल सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन
