मुस्लिम समाज को मिला नया राजनीतिक विकल्प:मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- जन सुराज से बदलेगी बिहार की राजनीति

मुस्लिम समाज को मिला नया राजनीतिक विकल्प:मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- जन सुराज से बदलेगी बिहार की राजनीति

मोतिहारी में बापू सभागार में आयोजित मुस्लिम समाज के सम्मेलन में जन सुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर (PK) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने का स्पष्ट “राजनीतिक रास्ता” बताया। उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों के पास कोई मजबूरी नहीं है, क्योंकि जन सुराज उन्हें विचारधारा आधारित मजबूत विकल्प दे रहा है। “अब डर या मजबूरी नहीं, सोच-समझकर चुनें सरकार” प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले मुस्लिम समाज BJP और जदयू से डरकर RJD को वोट देता था क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था।उन्होंने कहा, “अब जन सुराज एक नया रास्ता है। अब बिहार के 51% लोग अपने विवेक और सोच से सरकार चुन सकते हैं, न कि डर या मजबूरी में।” PK ने दावा किया कि जन सुराज न सिर्फ सत्ता का विकल्प है बल्कि यह बिहार को नई दिशा देने का अभियान है। उन्होंने लोगों से जाति और धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर सार्थक राजनीति का समर्थन करने की अपील की। तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी पर निशाना सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा, “जो नेता बिहार के लोगों के DNA को मजदूरी करने वाला बताते हैं, उसे कांग्रेस पार्टी बिहार में मंच दे रही है। यह शर्मनाक है। ऐसी पार्टी को बिहार से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।” PK ने कहा कि रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं की सोच से बिहार को हमेशा नीचा दिखाया गया है और कांग्रेस पार्टी जब ऐसे नेताओं को आगे करती है, तो वह बिहारियों का अपमान करती है। मुस्लिम समाज से की सीधी अपील सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। प्रशांत किशोर ने जन सुराज को सभी वर्गों के लिए खुला मंच बताते हुए कहा कि यह अभियान बिहार की नई राजनीति की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों को मजबूरी में नहीं, बल्कि सोच-समझकर विकल्प चुनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *