लखनऊ में यूपी-टी 20 लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा। मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए मैदान पर रिंकू सिंह की मंगेतर सांसद प्रिया सरोज भी पहुंचीं। इस दौरान बारिश से प्रभावित मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम से हुआ। इससे कानपुर को लीग के 16वें मैच में पहली जीत नसीब हुई। मेरठ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दौरान रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज उन्हें चीयर करते हुए नजर आईं। मेरठ ने 20 ओवर में 149 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। मेरठ ने 8 ओवर में 41 रन बनाए। दाे विकेट भी गिरे। हालांकि, डकवर्थ-लुइस नियम के अनुसार मेरठ की 14 रन पीछे थी। इसके बाद मैदान पर दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और कानपुर को जीत मिल गई। अक्षय को शून्य पर आउट किया विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को सात गेंदों पर शून्य पर आउट किया। मेरठ के दो सबसे आक्रामक बल्लेबाज, स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक, जब 12/2 पर क्रीज पर आए तो वे भी खुलकर नहीं खेल पाए। चिकारा ने छक्का भी लगाया, लेकिन बाकी पांच गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना सके। 8 ओवर दमनदीप का आया ही था कि बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने खेल रोक दिया। वहीं, काशी रुद्रास और गोरखपुर लॉयंस के बीच में खेला जा रहा है। कानपुर ने जीता पहला मैच कानपुर सुपरस्टार्स का सीजन अब तक खराब रहा था और उनकी बल्लेबाजी भी धीमी दिख रही थी। पिच पर गेंद सही से बैट पर नहीं आ रही थी और मैदान भी गीला था, लेकिन कप्तान समीर रिज़वी ने आखिर में आतिशी खेल दिखाते हुए टीम को 149 तक पहुंचा दिया। ओपनर फैज अहमद और शौर्य सिंह ने मिलकर 45 रन जोड़े। मेरठ कप्तान रिंकू सिंह ने खुद पावरप्ले में तीन ओवर गेंदबाजी की और केवल 18 रन दिए। पावरप्ले के बाद कानपुर की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। शौर्य सिंह (स्वीप खेलते हुए) और फैज अहमद (कार्तिक त्यागी की धीमी गेंद पर आउट हुए। समीर ने संभाली कानपुर की पारी इसके बाद 10वें से 12वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिरे। जीशान अंसारी, यश गर्ग और एक रन आउट (ऋतिक वत्स की शानदार फील्डिंग से) हो गए। 14वें ओवर तक रनरेट छह से नीचे गिर चुका था। उस समय रिजवी 20 (19) पर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कमान संभाली। उन्होंने यश गर्ग पर दो छक्के जड़े। विजय कुमार को भी छक्का लगाया और आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर 149 तक पहुंचाया। रिजवी 78 पर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के आखिरी 29 गेंदों पर 58 रन बनाए और टीम के अंतिम 75 में से अकेले 64 रन बनाए। ……………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में एस्ट्रोनॉट शुभांशु से लिपटकर रोईं मां: छात्रों ने पूछा- ट्रेनिंग में कितनी बार फेल हुए; योगी ने गेट पर रिसीव किया एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के 41 दिन बाद लखनऊ पहुंचे। पत्नी कामना और 6 साल का बेटा किआंश भी साथ थे। एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने उनका वेलकम किया। उनका परिवार भी मौजूद रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेटर रिंकू सिंह का मैच देखने पहुंचीं सांसद प्रिया सरोज:काले सूट में VVIP लाउंज से वेव किया, मेरठ हारी तो मायूस दिखीं
