भाजपा कार्यकर्ता ने दलित इंजीनियर को जूतों से पीटा:बलिया में बिजली ऑफिस में घुसा, SE बोले- मुझे गालियां दीं, हमला किया

भाजपा कार्यकर्ता ने दलित इंजीनियर को जूतों से पीटा:बलिया में बिजली ऑफिस में घुसा, SE बोले- मुझे गालियां दीं, हमला किया

बलिया में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) को भाजपा कार्यकर्ता ने साथियों के साथ मिलकर जूते से पीटा। साथ ही गाली-गलौज भी की। इस दौरान आसपास खड़े लोग उसे रोकते नजर आए, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता नहीं रुका। इस दौरान जमकर हंगामा होता रहा। 20 मिनट बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ वहां से चला गया। भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि पहले उन्हें पिटवाया गया। उनसे अधीक्षण अभियंता ने अभद्रता की। वहीं, पिटाई के बाद अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह कोतवाली पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। पहले 2 तस्वीरें देखें… अब जानिए पूरा मामला
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मुन्ना बहादुर सिंह अपने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह के दफ्तर पहुंचा। वह बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने आया था। इसी दौरान उसकी अधीक्षण अभियंता से बहस होने लगी। आरोप है पहले अधीक्षण अभियंता ने उससे अभद्रता की। अपने सुरक्षाकर्मियों से पिटवाया। इसके बाद मामला बढ़ गया। मुन्ना बहादुर सिंह गुस्से में अपनी कुर्सी से उठा और अधीक्षण अभियंता पर जूता चलाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। करीब 20 मिनट तक वहां हंगामा हुआ। इसके बाद मुन्ना अपने समर्थकों के साथ वहां से चला गया। अब पढ़िए आरोपी का बयान, क्यों हुआ हंगामा
मुन्ना बहादुर सिंह ने बताया- सगरपाली गांव समेत आदर्श नगर से लेकर 50 गांवों में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। फाजली की समस्या पिछले 17 साल से चली आ रही है। रात को बिजली खराब थी। विभाग के कर्मचारी कह रहे थे कि रात 9 बजे तक लाइट नहीं आएगी। भीषण गर्मी में जब रातभर बिजली नहीं मिली, तो हम लोग सुबह धरने पर बैठ गए। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे बिजली चालू हुई। हम अधिकारियों को अपनी समस्या बताने गए थे
हम लोग सगरपाली में गौरी भैया की मूर्ति के पास इकट्ठा थे। 24 तारीख को भी धरने पर बैठने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में हमने खुद ही मना कर दिया। तय किया कि सिस्टम से लड़ाई की जगह अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान कराया जाए। एसई साहब ने उल्टी-सीधी भाषा का प्रयोग किया
मुन्ना ने बताया कि इसके बाद हम लोग दोपहर में बिजली विभाग के एसई के पास लेटर देने गए। वह बड़े अधिकारी हैं, लेकिन वहां उन्होंने उल्टी-सीधी भाषा का प्रयोग किया। कहा कि दिमाग खराब है तुम्हारा, नेता बनते हो। मैंने कहा कि मैं नेता नहीं, सिर्फ कार्यकर्ता हूं। इसके बाद उन्होंने हमें चुप रहने को कहा और गाली-गलौज की। सुरक्षाकर्मियों-कर्मचारियों ने मुझ पर हमला किया
मुन्ना का आरोप है कि इसी दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों-कर्मचारियों ने हम पर हमला कर दिया, जिससे हम गिर पड़े। इसी बीच किसी नुकीली चीज से हमारे पैर में चोट लग गई। एसई साहब के चेंबर में कैमरा लगा है, जिससे पूरा सच सामने आ जाएगा। मैंने फिलहाल इसकी सूचना कहीं नहीं दी है, पहले इलाज कराया जाएगा। मैं भारतीय जनता पार्टी का पिछले 15 सालों से कार्यकर्ता हूं। वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र से बात करने की कोशिश की गई। शाम 3.55 बजे और 4.48 बजे उनका मोबाइल व्यस्त बता रहा था। शाम 6.40 बजे पूरी रिंग जाने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। मैं ऑफिस में काम निपटा रहा था, आते ही किया हमला
अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह ने बताया- शनिवार को ऑफिस में कामकाज के दौरान कुछ लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। रोज की तरह मैं कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर जितिन कुमार यादव के साथ काम कर रहा था। तभी 20-25 लोग ऑफिस पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति की पहचान मुन्ना बहादुर सिंह के रूप में हुई है। वह सागरपाली का रहने वाला है। बिना कोई समस्या बताए मुन्ना गाली-गलौज करने लगा और अचानक मेरी ओर बढ़ा। उसने जूता निकालकर मेरे सिर पर हमला किया और मुक्के से भी मारा। इस दौरान स्टाफ के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मेरी जान बचाई। बिना कोई कारण बताए मारना शुरू कर दिया
अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह ने बताया कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। उन्होंने चोट के निशान भी दिखाए। जब उनसे पूछा गया कि मुन्ना बहादुर का कहना है कि बिजली की समस्या की शिकायत करने के दौरान उनसे अभद्रता हुई थी? इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने शिकायत बताई ही नहीं, सीधे हमला कर दिया। सीओ सिटी श्यामाकांत ने बताया कि अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एएसपी कृपा शंकर ने बताया- आज दोपहर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में मुन्ना बहादुर और उनके कुछ साथियों ने मारपीट व गाली-गलौज की। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी डाली। ————————- ये खबर भी पढ़ेंः- कुलपति हरेराम तिवारी और उनकी पत्नी की हादसे में मौत, ड्राइवर को पीछे बैठाकर खुद चला रहे थे, मऊ में ट्रक में घुसी इनोवा यूपी के मऊ में महाराष्ट्र के कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम तिवारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। शनिवार सुबह वह इनोवा कार से वाराणसी से अपने घर कुशीनगर जा रहे थे। मऊ के दोहरीघाट के पास उन्हें झपकी आ गई। इनोवा बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *