मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन वार्ड संख्या-12 में ऑटो चालक शिवपूजन की संदिग्ध मौत मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक के ही दोस्त धुरुप महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खेत की रखवाली के लिए चारों ओर करंट प्रवाहित तार बिछा रखे थे और लापरवाहीवश दिन में सप्लाई बंद करना भूल गया। यही भूल दोस्त की जान ले बैठी। फोन कर खेत में बुलाया, करंट से गई जान जानकारी के मुताबिक, धुरुप महतो ने शिवपूजन को फोन कर रात में अपने खेत में बुलाया था। खेत की बाड़ के चारों ओर उसने नग्न तारों में करंट छोड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी शिवपूजन को नहीं थी। जैसे ही वह खेत की ओर बढ़ा, करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव छिपाकर भागा हरसिद्धि धुरुप जब कुछ देर बाद खेत पर पहुंचा, तो उसने शिवपूजन का शव जमीन पर पड़ा देखा। घबराकर उसने किसी को बिना बताए शव को उठाकर पास की झाड़ियों में छिपा दिया और वहां से भाग कर हरसिद्धि चला गया। पत्नी को हुआ शक, तलाश में जुटे ग्रामीण शिवपूजन घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त धुरुप महतो से मिलने जा रहा है। रात करीब तीन बजे जब उसकी पत्नी ने कॉल किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब धुरुप से पूछताछ की गई, तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया। झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने की कार्रवाई बाद में ग्रामीणों को खेत किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ दिखा, जिसकी पहचान शिवपूजन के रूप में हुई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तेजी से छानबीन कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी धुरुप महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला गैर इरादतन हत्या और शव को छिपाने का है, लेकिन पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
करंट लगते ही दोस्त की मौत, झाड़ियों में छिपाया शव:मोतिहारी में जानवरों के लिए करंट का जाल बिछाया था आरोपी, 12 घंटे में खुलासा
