एग्जाम पास कराने के नाम पर कैंडिडेट्स से वसूली:पटना से 2 एजेंट गिरफ्तार, 4 से लेकर 60 लाख तक करते थे डिमांड

एग्जाम पास कराने के नाम पर कैंडिडेट्स से वसूली:पटना से 2 एजेंट गिरफ्तार, 4 से लेकर 60 लाख तक करते थे डिमांड

बिहार में BPSC इंजीनियरिंग, TRE, TET, ANM एग्जाम क्लियर कराने के लिए कैंडिडेट्स से लाखों के सौदे का खेल चल रहा था। पटना में रविवार को पुलिस ने माधव इंटरनेशनल होटल से 2 एजेंट को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में सरगना को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं। दोनों कैंडिडेट्स को किस तरह से टारगेट करते थे, कैसे पैसे लेते थे और पूरे प्रोसेस का पुलिस के सामने खुलासा किया है। TRE एग्जाम में सेटिंग के नाम पर 12 से 15 लाख, TET एग्जाम के लिए 1 से 2 लाख, BPSC इंजीनियरिंग एग्जाम के लिए 50 से 60 लाख, ANM एग्जाम में 4 से 6 लाख डिमांड करते थे। कैंडिडेट्स से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नालंदा भेजते थे आरोपी अजय सिन्हा और उदय झा ने बताया है कि गैंग का मुख्य सरगना नालंदा का रहने वाला है। ये दोनों एजेंट की भूमिका निभाते थे। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों से रुपए और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट कर के मुख्य सरगना तक पहुंचाते थे। फिर वहां से काम होता था। अब तक इन लोगों ने 7 अभ्यर्थियों से टोकन मनी लेने की बात कबूल किया है। 3 अभ्यर्थियों को TET परीक्षा में पास करवाने का भी दावा किया है। जो दूसरे सरगना से इन दोनों ने कराया था। इस आरोपी का नाम और मोबाइल नंबर पुलिस को उदय झा और अजय सिन्हा ने बताया है। पढ़ने के दौरान हुई थी अजय-उदय में दोस्ती अजय नालंदा का रहने वाला है और उदय झा समस्तीपुर का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान पटना में हुई थी, तब से एक दूसरे को दोनों जानते हैं। उदय अपनी पत्नी को TET परीक्षा में पास कराकर टीचर बनवाना चाहता था। इसके लिए भी कोशिश कर रहा था। घर जाकर और नंबर निकालकर कैंडिडेट को करते थे टारगेट अजय और उदय दोनों अपने अपने आसपास के इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से उनके घर पर जाकर, मोबाइल फोन के जरिए और अन्य माध्यम से संपर्क करते थे। फिर अलग-अलग परीक्षा में पास कराने के लिए उन्हें रेट बताते थे। पहले जिन अभ्यर्थियों को पास करवाया था, उनके बारे में बताते थे। इसके बाद काम होने के बाद फाइनल रुपए देने की बात कहते थे। परीक्षा में बैठने से पहले अभ्यर्थियों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स ब्लैंक चेक ले लेते थे, ताकि पास करने के बाद किसी तरह की धोखाधड़ी कोई अभ्यर्थी उनके साथ नहीं कर पाए। अभ्यर्थियों को भी यह पैटर्न अच्छा लगता था और वो इनके साथ जुड़ जाते थे। फिर वो दूसरे कैंडिडेट्स को इनसे मिलवाते थे। एक पूरी चेन बनती जा रही थी। इस गैंग में 4 से 5 लोग शामिल हैं अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस गैंग में 4 से 5 लोग हैं। उदय झा और अजय सिन्हा की निशानदेही पर इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से रेड की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 23 कैंडिडेट्स का कराया जाएगा सत्यापन पुलिस की ओर से जिन 23 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, सबका सत्यापन शुरू हो गया है। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। होटल माधव इंटरनेशनल के कर्मियों से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर सकती है। बता दें कि रविवार को पुलिस ने TRE, TET, BPSC इंजीनियरिंग, ANM परीक्षा में सेटिंग करने वाले अजय और उदय को गिरफ्तार किया था। दोनों जक्कनपुर थाना क्षेत्र के माधव इंटरनेशनल होटल में पिछले 10 दिनों से रुके थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई। दोनों के पास से 23 स्टूडेंट्स के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स मिले थे। इस डॉक्यूमेंट की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक, हस्ताक्षर किए चेक भी मिले थे। सरगना उदय झा की तलाश जारी सिटी SP (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया था- ‘गिरफ्तार अजय से पूछताछ की, जिसमें सेटर उदय झा का नाम सामने आया। अजय की निशानदेही पर समस्तीपुर में छापेमारी की गई और उदय झा को गिरफ्तार किया गया’। 3 कैंडिडेट्स की सेटिंग कराई दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि अब तक TRE एग्जाम में 3 कैंडिडेट्स की सेटिंग कराई थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन नदी में फेंक दिए है। इसकी सीडीआर रिपोर्ट निकाली जा रही है। इसके आधार पर जांच पड़ताल होगी। पहले भी जेल जा चुका आरोपी नालंदा का रहने वाला अजय कुमार सिन्हा पहले शिक्षक हुआ करता था। नौकरी छोड़ कर इस धंधे में शामिल हो गया। 2015 में पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एक फ्रॉड के मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *