दरभंगा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जमालपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के 7 साल के बच्चे आशीष कुमार को कुत्ते ने काट लिया। मासूम के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। किसी तरह उसे बचाया। पिता नारायण यादव ने बताया कि आशीष सुबह घर से निकट ही फूल तोड़ने गया था। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा और उसके चेहरे व मुंह में गहरा घाव कर दिया। तुरंत किरतपुर पीएचसी लेकर गए। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों में दहशत आशीष चौथी कक्षा का छात्र है। चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। घटना के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
दरभंगा में 7 साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा:फूल तोड़ने घर से निकला था, चेहरे और मुंह पर जख्म; DMCH में एडमिट
