नवादा में खेलने निकला बच्चा किडनैप:30 लाख की मांगी फिरौती, वीडियो भेजकर दी धमकी; भैया जी गैंग ने ली जिम्मेदारी

नवादा में खेलने निकला बच्चा किडनैप:30 लाख की मांगी फिरौती, वीडियो भेजकर दी धमकी; भैया जी गैंग ने ली जिम्मेदारी

नवादा में एक किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है। वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी पवन सिंह का बेटा सूरज कुमार उर्फ सुंदरम (14) 19 अगस्त की शाम को घर से खेलने के लिए निकला था। वह राधा भट्ठा के पास जाने की बात कहकर गया था। जब किशोर रात तक घर नहीं लौटा, तो अगले दिन सुबह 4 बजे उसके मोबाइल से उसके बड़े भाई शुभम कुमार को मैसेज आया। मैसेज में भैया जी गैंग ने अपहरण की जिम्मेदारी ली और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जमीन पर लिटाकर किशोर को पीटा अपहरणकर्ताओं ने एक वीडियो भी भेजा, जिसमें किशोर को जमीन पर लिटाकर पीटा जा रहा है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए गए या कोई चालाकी की गई तो किशोर की जान ले ली जाएगी। मैसेज में साइबर क्राइम से जुड़े पैसों का भी जिक्र किया गया है। किशोर के पिता ने वारसलीगंज थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑब्जरवेशन होम जा चुका सूरज सूरज के पिता ने FIR में इस बात का जिक्र किया है कि उसका बेटा सूरज कुमार 29 दिसंबर 2024 को साइबर थाना में दर्ज FIR 81/24 में ऑब्जरवेशन होम में जा चुका है और फिलहाल जमानत पर वह मुक्त है।धमकी भरे मैसेज से पूरा परिवार भय में है। फिलहाल पीड़ित के भाई ने नवादा SP से अपने भाई की सलामती की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *