फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत:परिजन बोले- दूध पीकर सोए थे; दो भाई ने अरवल में तोड़ा दम, बहन की PMCH में मौत

फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत:परिजन बोले- दूध पीकर सोए थे; दो भाई ने अरवल में तोड़ा दम, बहन की PMCH में मौत

पटना के पालीगंज में एक परिवार ने अपने 3 बच्चों को खो दिया। खिरीमोर थाना क्षेत्र के खीरी पर गांव में फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई। 3 बच्चे अपनी मां के साथ राखी पर ननिहाल आए थे। सोमवार की रात खाने के बाद तीनों बच्चों को दूध पिलाया गया। दूध पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत पालीगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दो की अरवल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की आज PMCH में इलाज के दौरान मौत हुई है। बहन की आज इलाज में मौत हो गई मृतकों में विकास कुमार (5), मोहित कुमार (3) की मौत अरवल में हुई। जबकि बहन निधि कुमारी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर ने बताया कि ‘दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था। प्रतिदिन वह दूध उनसे लिया करते थे, कोई विवाद भी नहीं है।’ फूड सेफ्टी विभाग करेगा घटना की जांच फिलहाल घटना की जांच के लिए फूड सेफ्टी विभाग की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अरवल के मसदपुर गांव निवासी गनौरी ठाकुर के बेटे मोहन ठाकुर की शादी पालीगंज की मीरा देवी से हुई थी। अरवल में मामला दर्ज बच्चे के पिता सूरत में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनको भी सदमा लगा है। मामला अरवल में दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *