दरभंगा में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष जब देश के सामने खुलेआम सबूत रख रहे हैं तो आयोग को शपथ पत्र मांगने की जरूरत क्यों पड़ रही है? आयोग खुद शपथ लेकर बताए कि वह वोट चोरी में शामिल नहीं है।” इमरान ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार मंच से कह रहे हैं कि वोट चोरी हो रही है, इससे बड़ी शपथ और क्या हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 2015 में बिहार आकर उन्होंने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का विशेष पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसका हिसाब नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि दरभंगा में एम्स बनने की बात हुई, युवाओं का पलायन रोकने की बात हुई, सीमांचल और मिथिलांचल की बाढ़ समस्या पर ठोस कदम उठाने का वादा हुआ, लेकिन 11 साल में केंद्र सरकार और उसके सहयोगियों ने क्या किया? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की हिम्मत वे क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं। नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यकों को टोपी पहनाने का काम करते रहे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी देश के भविष्य के प्रधानमंत्री हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक मैं उनके साथ पदयात्रा कर चुका हूं। मैंने देखा है कि लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव का बयान कि राहुल गांधी बड़े भाई हैं, यह उनकी अंतरात्मा की आवाज और छोटे भाई का प्यार है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि, “नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यकों को टोपी पहनाने का काम करते रहे हैं।
‘पीएम ने जो वादे किए उसका क्या हुआ ?’:सांसद ने कहा- बाढ़ समस्या पर ठोस कदम नहीं उठा और न पलायन ही रुका
