कैमूर में शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और चावल से लदे ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में एक नवजात की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र के मछनहटा गांव के पास NH-30 पर हुई है। हादसे के बाद सड़क पर बिखरा चावल टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पर लदा चावल सड़क पर बिखर गया। वहीं स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया। घायलों की पहचान नवजात की हालत गंभीर थी जानकारी के अनुसार, कोचस में एक महिला की डिलीवरी हुई थी। नवजात की स्थिति गंभीर होने पर उसे मोहनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। दो घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।
कैमूर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा को ठोका:नवजात की मौत, 4 लोग घायल; मरीज को कोचस से मोहनिया जा रहे थे मरीज
