खगड़िया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरजिला हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्णिया जिले का एक निर्वाचित वार्ड सदस्य भी शामिल है। यह गिरोह मुंगेर से अवैध हथियार खरीदकर पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बेचता था। महेशखूंट थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में दो दिनों के अंदर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से कुल 8 देसी पिस्टल, 16 मैगजीन, 4 कारतूस, दो बाइक, एक चार पहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। छापेमारी में 3 तस्कर गिरफ्तार एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 8 अगस्त को महेशखूंट थाना क्षेत्र के काजीचक में छापेमारी कर तीन तस्करों को पकड़ा गया। इनमें कृष्ण कुमार सिंह, सोनू कुमार और रोहन कुमार उर्फ रोशन शामिल हैं। इनके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन, 2 बाइक और मोबाइल मिले। इस मामले में महेशखूंट थाना में कांड संख्या 129/25 दर्ज किया गया है। दूसरी कार्रवाई में 9 अगस्त को पहले से पकड़े गए तस्करों की सूचना पर दो और तस्करों को महेशखूंट चौक से गिरफ्तार किया गया। इनमें राकेश कुमार यादव और गुलशन कुमार शामिल हैं। ये दोनों पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। राकेश काप पंचायत का वार्ड नंबर-5 का सदस्य है। इनके पास से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और एक वाहन जब्त किया गया। इस पर कांड संख्या 130/25 दर्ज हुआ है। एक ही गिरोह के है सभी तस्कर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर एक ही गिरोह से जुड़े हैं। एक आरोपी के पास से 9 एमएम का पिस्टल बरामद हुआ है, जो प्रतिबंधित हथियार की श्रेणी में आता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध के किसी भी नेटवर्क को अब बख्शा नहीं जाएगा।
पुर्णिया का वार्ड सदस्य समेत 5 तस्कर गिरफ्तार:खगड़िया में 8 देसी पिस्टल जब्त, एक ही गिरोह के है पांचों
