मधुबनी में फायरिंग करने वाले युवक की पहचान:जन्माष्टमी पर अवैध हवाई फायरिंग का मामला, पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी में फायरिंग करने वाले युवक की पहचान:जन्माष्टमी पर अवैध हवाई फायरिंग का मामला, पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर हुई एक घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। केशुली यादव टोला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने स्टेज पर अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग की। स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वाले की पहचान बेनीपट्टी वार्ड नंबर 15 निवासी सुशील सहनी के पुत्र नवल सहनी के रूप में की है। 19 अगस्त को वायरल हुए वीडियो में नवल हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने दिखाई दिया। उसने स्टेज पर तीन राउंड फायर किए। मंच पर 4-5 अन्य युवक भी उसका साथ देते नजर आए। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। बेनीपट्टी थाने में कांड संख्या 257/25 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जांच में पता चला है कि इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *