राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा को बताया ‘कुर्सी यात्रा’-BJP विधायक:मुंगेर में प्रणव कुमार यादव बोले- वोट बैंक के लिए खानकाह में टेका माथा

राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा को बताया ‘कुर्सी यात्रा’-BJP विधायक:मुंगेर में प्रणव कुमार यादव बोले- वोट बैंक के लिए खानकाह में टेका माथा

इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने इस यात्रा को “कुर्सी यात्रा” बताते हुए कहा कि यह कभी पूरी होने वाली नहीं है। खानकाह रहमानी जाने पर तंज विधायक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मुंगेर के शक्ति पीठ चंडिका स्थान और विश्व योग विद्यालय जाना चाहिए था, लेकिन वे वहां न जाकर खानकाह रहमानी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब वोट की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए किया गया। “वोट के लिए कहीं भी माथा टेक सकते हैं” भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट के लिए कहीं भी माथा टेक सकते हैं और गिड़गिड़ा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने मुंगेर की जनता और अध्यात्म का अपमान करने की कोशिश की। राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी प्रणव कुमार यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी का खानकाह रहमानी से खानदानी रिश्ता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसका डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर चलते हैं लेकिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान कर चुके हैं। “बिहार में सत्ता की वापसी असंभव” भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कितनी भी कोशिश कर लें, बिहार में इनकी सत्ता की वापसी असंभव है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *