बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रविवार को अचानक लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां हजरतगंज में एक दुकान पर चाट खाई। इस दौरान जाह्नवी ने दुकानदार से कहा- तीखा कम रखना। दोनों एक्टर्स को देखकर चाट की दुकान पर फैंस की भीड़ लग गई। इस दौरान एक बच्ची जमीन पर गिर गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उसे उठाया। सिद्धार्थ और जाह्नवी ने उसे प्यार-दुलार किया। इस पर भावुक होकर बच्ची रोने लगी। लगभग 10 मिनट तक दोनों एक्टर्स चाट की दुकान पर रुके। चाट खाई। इस दौरान लोगों ने एक्टर और एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचाई। सेल्फी और रील बनाई। देखिए 5 तस्वीरें… 2 अलग-अलग फ्लेवर की चाट खाई
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। दोनों एक्टर्स ने चाट की दुकान पर दो अलग-अलग तरह के चाट फ्लेवर ट्राई किए। चाट खाने के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा- लखनऊ आना हमेशा मेरे लिए खास रहता है। गुंजन सक्सेना, द कारगिल गर्ल जैसी फिल्में शूटिंग के समय शहर को एक्सप्लोर किया। बच्ची को दुलार किया
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने एक साथ चाट शेयर करते हुए खाई। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे दोनों एक्टर्स को देखने के लिए काफी जुटी। इस दौरान एक छोटी बच्ची गिर गई, जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी ने उठाकर दुलार किया। उसके साथ फोटो खिंचवाई। चाट खाते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म ‘मिशन मजनू’ की कुछ शूटिंग शहर में हुई थी। तब शहर के विभिन्न जगहों पर जाने का मौका मिला था। इस शहर में पॉजिटिव वाइब्स आती है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कहा, 29 अगस्त को मेरी मूवी आ रही है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, जाह्नवी के साथ शूट शानदार था। इसके साथ ही एक को एक्टर है, जिसके साथ का एक्सपीरियंस शानदार रहा। फिल्म धड़क से जाह्नवी ने शुरू किया था फिल्मी सफर
फिल्म धड़क से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं जाह्नवी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां और लीजेंड्री दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि वे फिल्मी दुनिया में कदम रखें। हालांकि, पिता की मदद से उन्होंने जैसे-तैसे श्रीदेवी को मना लिया और साल 2018 में अपना डेब्यू किया। यही वो साल था, जब बेटी की पहली फिल्म रिलीज से महज पांच महीने पहले श्रीदेवी का निधन हो गया। वे अपनी बेटी की पहली फिल्म नहीं देख पाई थीं। ——————- यह खबर भी पढ़िए… शहीद पथ पर 4 किमी लंबा जाम:इकाना स्टेडियम में सिंगर सुनिधि चौहान ने गाया-डिस्को दिवाने; झूमे फैंस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी T-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान की परफॉर्मेंस शाम 5:30 बजे से शुरू हो गई है। सिंगर सुनिधि चौहान ने ‘झूम बराबर झूम’, ‘डिस्को दीवाने…पूरी खबर पढ़ें
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भीड़ में गिरी बच्ची को दुलारा:लखनऊ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ खाई फेमस चाट, बोलीं- तीखा कम रहेगा
