सीजीएल पेपर लीक मामला सीजीएल पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना शशिभूषण दीक्षित के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। गिरफ्तारी के बाद उसने सीआईडी को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका हाल ही खारिज कर दी थी। उसे गोरखपुर से 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है। गिरफ्तारी के बाद सीआईडी ने उससे पूछताछ की थी। उसकी जमानत याचिका के विरोध में कोर्ट को जानकारी दी गई है कि शशिभूषण दीक्षित इस कांड का मुख्य सरगना था। जिसने प्रत्येक उम्मीदवार से 30 लाख रुपए की मांग की थी। उसका गिरोह कुल 28 अभ्यर्थियों को नेपाल के बीरगंज ले गया था। जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे। इनमें से 10 अभ्यर्थियों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पास की। बताया गया कि अभ्यर्थियों से लिए गए 30 लाख रुपए में से सरगना शशिभूषण दीक्षित 10 लाख रुपए खुद रखता और 20 लाख रुपए गिरोह के अन्य आरोपी कौशलेश, हरिहर सिंह, मनोज व अन्य के बीच में बंटता। ये लोग गिरोह में अन्य भूमिकाओं में शामिल थे।
मुख्य सरगना शशिभूषण ने एक उम्मीदवार से मांगे थे 30 लाख
