आवास बोर्ड बेहाल… हरमू, अरगोड़ा और बरियातू में 848 फ्लैट की दीवारें ढह रहीं, जान जोखिम में डाल रहते हैं लोग

आवास बोर्ड बेहाल… हरमू, अरगोड़ा और बरियातू में 848 फ्लैट की दीवारें ढह रहीं, जान जोखिम में डाल रहते हैं लोग

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के हरमू, अरगोड़ा आैर बरियातू में 848 से अधिक फ्लैट जर्जर हो गए हैं। छत आैर बालकोनी की परत दर परत टूट कर गिर रही है। फ्लैटों की स्थिति ऐसी है कि यहां से कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो पूरी बिल्डिंग में कंपन होता है। अरगोड़ा में बने फ्लैटों का ईंट और सीमेंट टूट कर गिर गया है। दर्जनों फ्लैट गिरने के कगार पर है। आवास बोर्ड ने तीन वर्ष पहले 12.75 एकड़ में बने 800 से अधिक फ्लैट चिह्नित किया था, जिसे तोड़कर नए फ्लैट बनाने की योजना थी। लेकिन योजना फाइलों में ही रह गई। कई फ्लैटों की स्थिति इतनी खराब है कि वह कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इस पर िजम्मेवार पूरी तरह मौन हैं। नया फ्लैट बनाकर देंगे… इन प्रोजेक्ट की स्थिति सबसे अधिक खराब योजना जमीन का क्षेत्रफल फ्लैट की संख्या आवंटन वीकर सेक्शन,हरमू 1.95 एकड़ 108 108 जनता फ्लैट, हरमू 7.05 एकड़ 360 355 मध्यमवर्गीय फ्लैट,अरगोड़ा 1.90 एकड़ 128 56 जनता फ्लैट, बरियातू 1.14 एकड़ 252 176 जर्जर अवस्था में आवास बोर्ड का क्वार्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *