कैमूर के सोनहन थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। सैथा गांव के पास कुकुरनहीया नदी किनारे शौच करने गए बुजुर्ग की पैर फिसलने से मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 8 बजे की यह घटना है। मृतक की पहचान शंकर सिंह (71) के रूप में हुई। वो स्वर्गीय राम लखन सिंह का बेटा था। खेतों में काम करने गए मजदूरों ने नदी में तैरता शव देखा। उन्होंने शोर मचाया, जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। सरकार से आर्थिक सहायता की मांग मृतक के बेटे मंटू सिंह ने बताया कि उसका पिता सुबह शौच के लिए तालाब किनारे गया था। वहां पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। सूचना मिलते ही सोनहन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है।
कैमूर में नदी किनारे शौच के समय बुजुर्ग की मौत:खेत में काम कर रहे मजदूरों ने देखा पानी में तैरता शव, आर्थिक सहायता की मांग
