शून्यकाल में उन्होंने सेवानिवृत्त महादलित विकास मित्रों को EPF का लाभ सहित पेंशन देने के विषय को सदन में रखा तथा राज्य के लगभग 72 हजार सांख्यकी स्वेनसेवको को पुनः बहाल करने का आग्रह पत्र दिया ।
विधायक ने विशेष रूप से पत्र के माध्यम से जेपी आंदोलन में भूमिगत आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सिटी के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर को सुविधायुक्त और भव्य बनाने का आग्रह मंत्री से किया।
विधायक खेमका ने कहा विधानसभा के समापन मानसून सत्र में मैंने पूर्णिया सहित क्षेत्र के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों को उठाया है तथा विभाग के संबंधित मंत्रियों द्वारा पूर्ण आश्वासन और कई जनहित के कार्य की स्वीकृति भी मिली है। मेरा सतत प्रयास है पूर्णिया शांति सुरक्षा एवं विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ता रहे तथा आगे पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाया जायगा।