स्वतंत्रता दिवस पर महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म:शेखपुरा सदर अस्पताल में डिलीवरी, तीनों में 2 बेटियां और 1 बेटा

स्वतंत्रता दिवस पर महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म:शेखपुरा सदर अस्पताल में डिलीवरी, तीनों में 2 बेटियां और 1 बेटा

शेखपुरा में स्वतंत्रता दिवस के दिन शेखपुरा सदर अस्पताल में खुशियों का अनोखा संयोग देखने को मिला। बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर गांव की 28 वर्षीय ममता कुमारी ने सामान्य प्रसव से एक साथ तीन बच्चों—दो बेटियों और एक बेटे—को जन्म दिया। प्रसव के बाद एक नवजात को कमजोरी के चलते SNCU में भर्ती किया गया है, जबकि मां और बाकी दो बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों के पिता नेटलाल कुमार, नालंदा के मोतीबिघा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। पहले से हैं दो बेटियां दंपति की पहले से 6 और 2 वर्ष की दो बेटियां हैं। अब तीन और बच्चों के आने से परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हो गया है।फिलहाल मां और सभी नवजात डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल शेखपुरा सदर अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे प्रसव सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘लक्ष्य प्रमाण पत्र’ मिला हुआ है। यहां सामान्य प्रसव के साथ सिजेरियन की भी सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *