राजद नेता का भतीजा 11000 वोल्ट के तार से झुलसा:वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगा रहा था, बैठकर छोड़कर अस्पताल पहुंचे सांसद

राजद नेता का भतीजा 11000 वोल्ट के तार से झुलसा:वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगा रहा था, बैठकर छोड़कर अस्पताल पहुंचे सांसद

औरंगाबाद में वोटर अधिकार यात्रा का पोस्टर लगाते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजद नेता सह जिला पार्षद का 15 वर्षीय भतीजा झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। किशोर की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव निवासी शंभु यादव के बेटे और जिला पार्षद शंकर यादवेंदु के भतीजा अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। दूसरी तरफ सांसद अभय कुशवाहा वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्हें जैसे ही हादसे की सूचना मिली वे अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पहले तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और अपने लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने बताया कि अभिषेक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। 2 दिन पहले ही वह अपने घर आया था। शुक्रवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा से संबंधित पोस्टर लगा रहा था। ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार गुजर रहा था। उसी से वो झुलस गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में थोड़ी बहुत कमियां दूरी की जाएगी सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। ऐसी स्थिति में सभी लोग परिवार के साथ खड़े हैं। फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजवाया गया है। सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि वैसे तो सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है। थोड़ी बहुत जो कमियां है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और उन्हें सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना की सूचना पर राजद नेता रमेश यादव, चंदन कुमार, संजीव कुशवाहा, विकास कुमार, उदय उज्जवल सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी अभिषेक कुमार उसके परिजनों से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *