पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। मानसिक रूप से बीमार प्रमोद प्रजापति ने अपनी सास सुशीला देवी की कुदाल से वारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की है। प्रमोद की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी। दंपती का एक तीन वर्षीय बेटा है। प्रमोद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी कारण उनके मायके वाले उन्हें इलाज के लिए बुला रहे थे। दो दिन बाद रांची ले जाने की योजना थी। घटना के समय घर में सिर्फ शोभा, उसकी दो छोटी बहनें, मां और प्रमोद थे। शोभा के पिता और भाई ट्रक चालक हैं और बाहर रहते हैं। सुशीला देवी बचने की कोशिश में इधर-उधर भागीं शोभा देवी के अनुसार, प्रमोद की मानसिक स्थिति अचानक बिगड़ी और उसने घर में रखे कुदाल से सास पर हमला कर दिया। सुशीला देवी बचने की कोशिश में इधर-उधर भागीं, लेकिन प्रमोद ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रमोद ने कुदाल और ईंट से खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रमोद का शव सड़क किनारे से बरामद किया। ग्रामीणों ने घायल सुशीला को एमएमसीएच मेदनीनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति छतरपुर थाना पहुंचे। बेटे का शव देखकर वे रो पड़े। शोभा एक ही दिन में मां की मौत और पति की आत्महत्या से टूट गई है। सास को मारने के बाद आरोपी ने सुसाइड कर लिया। आरोपी के पिता ने माना है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार था। पिता ने बेटे के मौत से संबंधित कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया है। – प्रशांत सिन्हा, छतरपुर थाना प्रभारी
दामाद ने की सास की हत्या, फिर की खुदकुशी:आरोपी की रांची में इलाज कराने की थी तैयारी, कुदाल और ईंट से खुद पर किया वार
