पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई। डेरवा और पोसैता के बीच के इलाके में हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। सुरक्षाबलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल बरामद की है। संभावना जताई जा रही है कि राइफल नक्सली का ही हो सकता है। आईजी अभियान डॉ. माइकल राज के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम जब इलाके में पैदल सर्च अभियान चला रही थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। लगातार सर्च ऑपरेशन जारी यह क्षेत्र नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों से जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पिछले साल से चल रहे अभियान में भाकपा माओवादी संगठन कमजोर हुआ है। सुरक्षाबलों के अनुसार, क्षेत्र में अभी भी खतरा है। इसलिए तलाशी अभियान जारी रहेगा। एसडीपीओ शुभम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बरामद हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि मारा गया नक्सली पुलिस की इनामी सूची में हो सकता है।
चाईबासा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर:एक नक्सली ढेर; गोइलकेरा के डेरवा और पोसैता के बीच मुठभेड़, SLR राइफल बरामद
