समस्तीपुर में क्षतिग्रस्त पुल नहीं बनने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जान जोखिम में डालकर चचरी पुल के सहारे लोग आना-जाना कर रहे हैं। जिससे तारा धमौन पंचायत के करीब 4 हजार लोग इससे प्रभावित हैं। 2 साल पहले पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के लोहसारी गांव के पास वाया नदी पर लोहसारी पुल गिर गया था, जो अभी तक नहीं बना है। 30 साल पहले बना था पुल पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार राय ने बताया कि यह पुल ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया था। बाया नदी उड़ाही के दौरान पुल का दो पिलर टूट गया था। उसके बाद ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होने लगी। लोगों ने चंदा जमा करके बांस से 100 फीट का चचरी पुल बनाया था। अनमंडल बाजार जाने के लिए 4 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ती है। बाया नदी पर अगर पुल बन जाने से सिर्फ सिर्फ 10 से 15 मिनट में बाजार पहुंच जाएंगे। पुराने पुल के ध्वस्त होने के बाद जनप्रतिनिधियों और और अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। हमेशा जान का खतरा बना रहता है। जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य वहीं, इस संबंध में पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि वाया नदी पर बने लोहसारी घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थल का निरीक्षण कर मुख्य अभियंता को रिपोर्ट सौंपा है। जिसके बाद नए आरसीसी पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर वित्तीय अनुमोदन हेतु विभाग को भेजा जा चुका है। अनुमोदन होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
समस्तीपुर में चचरी पुल के सहारे 4 हजार की आबादी:2 साल पहले ध्वस्त हुआ था लोहसारी पुल, ग्रामीण बोले- कोई सुनने वाला नहीं है
