सीतामढ़ी में सड़क पर 4 फीट पानी:रातो नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, श्रीखंडी भिट्ठा और सिमियाही गांव डूबे

सीतामढ़ी में सड़क पर 4 फीट पानी:रातो नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, श्रीखंडी भिट्ठा और सिमियाही गांव डूबे

सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड में रातो नदी इस समय अपने प्रचंड रूप में है। श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच और दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव में स्थिति गंभीर हो गई है। जलस्तर में एक फीट की वृद्धि के बाद दोनों इलाकों में बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल गया है। भिट्ठामोड़ से रातो पुल के पास वार्ड संख्या 5 तक जाने वाली एकमात्र PCC सड़क पर 4 फीट ऊंचा पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। ग्रामीणों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। हर साल बाढ़ की मार झेलने वाले कई परिवार इस बार मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर पनाह ले चुके हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग पंचायत की मुखिया रेणुका साह और मुखिया प्रतिनिधि रामविवेकी साह ने बताया कि इस बार पानी का स्तर अब तक के मुकाबले सबसे ज्यादा है। उन्होंने जिला प्रशासन से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। 18 परिवार पानी में फंसे दिवारी मतौना पंचायत का सिमियाही गांव भी पूरी तरह पानी से घिर गया है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नजारे अंसारी के अनुसार, वार्ड संख्या 6 के लगभग 18 परिवार पानी में फंसे हुए हैं। अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची है। घरों में घुसा पानी वार्ड संख्या 4 में PCC सड़क पर 3 फुट पानी बह रहा है। वार्ड संख्या 5 में करीब 18 घरों में पानी घुस चुका है। गांव के अन्य रास्तों पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है। धान की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। संवाद प्रेषण तक जलस्तर में कोई कमी नहीं आई थी। ग्रामीणों के लिए यह बाढ़ रोजमर्रा की जिंदगी को ठप कर देने वाली त्रासदी बन चुकी है। लोग अब प्रशासन से मदद की आस में दिन गिन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *