पटना के बाढ़ में थार की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक अथमलगोला से बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक नीतीश कुमार पुल से 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। मंत्री ने युवकों को पहुंचाया अस्पताल वहीं, बाढ़ के एक कार्यक्रम से लौट रहे बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरी साहनी ने घटनास्थल पर रुककर घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उन्होंने स्थानीय थाने को भी इसकी सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान फुलेलपुर गांव निवासी सुधांशु कुमार उर्फ कारू (32) और नीतीश कुमार (30) के रूप में हुई है।
थार ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत:पटना में बख्तियारपुर पुल से एक युवक 30 फीट नीचे गिरा, मंत्री हरी सहनी ने भेजा अस्पताल
